मुजफ्फरनगर में जन आक्रोश रैली के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की हुई है। रैली में धक्का-मुक्की के दौरान राकेश टिकैत की पगड़ी उतरकर गिर गई। इस दौरान राकेश टिकैत के खिलाफ नारे भी लगे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद टिकैत को सुरक्षित निकाला।
दरअसल राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने बयान दिया था कि पाकिस्तान का पानी रोका जाना सही नहीं है। भारत और पाकिस्तान का किसान एक है। बताया जा रहा है कि इस बयान से लोगों में नाराजगी थी। जिस कारण राकेश टिकैत का लोगों ने विराध किया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टाउन हॉल ग्राउंड में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जन आक्रोश रैली आयोजित की गई थी। रैली में छोटे-बड़े 168 हिंदू संगठन के शामिल थे। रैली के समर्थन में मुजफ्फरनगर में बाजार भी बंद रहे। शाम साढ़े 5 बजे के करीब राकेश टिकैत भी रैली में पहुंचे। राकेश टिकैत को देखते ही रैली में उनका विरोध शुरू हो गया। राकेश टिकैत ने लोगों को शांति बनाए रखने की कई बार अपील की लोगों ने विरोध किया।
भीड़ ने ‘राकेश टिकैत वापस जाओ’ के नारे भी लगाने लगे। इसी दौरान भीड़ आक्रोशित होकर धक्का-मुक्की पर उतर आई। धक्का लगने पर राकेश टिकैत गिरते-गिरते बचे। इस दौरान राकेश टिकैत की पगड़ी गिर गई। उन्हें मौके पर मौजूद समर्थकों ने संभाल लिया।
राकेश टिकैत ने पूरे घटनाक्रम पर कहा, ‘इसी मैदान से ट्रैक्टर मार्च निकलेगा और सैकड़ों ट्रैक्टर पूरे जिले में घूमेंगे।’ भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि विरोध करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाए, वरना जिले में न तो रेल चलेगी और न ही बसें।
You may also like
आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंदसौर में कृषि उद्योग समागम का करेंगे शुभारंभ
तेज आंधी और बारिश से उत्तर भारत में तबाही, कई राज्यों में अलर्ट जारी
शशि कपूर: एक अनोखी प्रेम कहानी और अकेलेपन की दास्तान
अमिताभ को अपना बेटा मानते थे महमूद। बिग बी ने कर दी ऐसी हरकत। मरते दम तक नहीं की बात 〥
रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना! आज से 6 मई तक कई ट्रेनों का संचालन होगा रेगूलेट और रीशड्यूल, सफर से पहले जांचें समय