Next Story
Newszop

सुल्तानपुर: मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में महिला को नहीं मिला इलाज, डेढ़ घंटे तड़पती रही, हुई मौत

Send Push
अजहर अब्बास, सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में मेडिकल लापरवाही का एक गंभीर मामले का दावा किया जा रहा है। यहां बीती रात पेट दर्द और उल्टी से पीड़ित 50 वर्षीय एक महिला को परिजन इमरजेंसी में लेकर पहुंचे।करीब डेढ़ घंटे इमरजेंसी के स्ट्रेचर पर तड़पने के बाद महिला की मौत हो गई। परिजन इलाज के आभाव में मौत की बात कह रहें है। वहीं, CMS ने इलाज के आभाव में मौत होने की बात से इंकार करते हुए कहा कि महिला ब्राड डेड आई थी। मृतक महिला के पति ने बताया कि सुल्तानपुर मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में बेड की कमी के कारण महिला मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाया गया। डॉक्टर ने मरीज को देखकर चार इंजेक्शन लिख दिए। उसके बाद हमने नर्स से इंजेक्शन लगाने का आग्रह किया तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि पहले गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा। मामले में परिजनों के अस्पताल में हंगामा की भी खबर है। उल्टी सांस लेती रही महिलाडॉक्टर की सीट के सामने ही स्ट्रेचर पर पड़ी महिला उल्टी सांस लेती रही। करीब डेढ़ घंटे तक बिना इलाज के तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों के विरोध करने पर डॉक्टर ने कहा कि उनका काम सिर्फ मरीज को देखना है, इलाज करना नहीं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी एक बड़ी समस्या है। इमरजेंसी में मात्र एक या दो नर्स और वार्ड बॉय तैनात हैं, जबकि मरीजों की संख्या बहुत अधिक है। नाम बदलकर मेडिकल कॉलेज कर दिया गया है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। image प्रिंसिपल पर उठे सवालपूर्व में लंबे समय तक प्राइवेट स्टॉफ सेवा देता रहा तो ऐसी समस्या उत्पन्न नहीं हुई। प्रिंसिपल के कार्यकाल के शुरुआत से ही उन पर आरोप लगते रहे हैं। उन पर प्राइवेट स्टॉफ से अभद्रता का आरोप लगा है। साथ ही, उन पर फर्जी केस लगवाने का भी मामला आया है। ऐसे में उन्होंने अस्पताल आना ही बंद कर दिया। अब मरीज बचे या मरे इससे प्रिंसिपल को सरोकार नहीं है। घटना के संबंध में सीएमएस डॉ. आरके मिश्रा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में ब्रॉड डेड आई थी। इलाज में लापरवाही का जो आरोप लगाया जा रहा है, वह बेबुनियाद है। अब सवाल उठता है कि ब्रॉड डेड मरीज का कागज क्यों बना?
Loving Newspoint? Download the app now