Next Story
Newszop

पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी ने अपने ही देश के खिलाफ लिखी पोस्ट, कहा- लाहौर लोगे, ले लो खुद वापस करके जाओगे!

Send Push
पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वालों का इंडियन आर्मी ने बदला लेना शुरू कर दिया है। आर्मी एक-एक करके उन सभी आतंकियों को ढूंढकर, मौत के घाट उतार रही है, जिन्होंने भारत के खिलाफ इतना बड़ा षडयंत्र रचा था। लेकिन इस दौरान पाकिस्तान के एक X यूजर ने अपनी देश की हालत को सोशल मीडिया पर बता दिया है। जिसे पढ़ने के बाद लोग पाकिस्तान की गई गुजरी हालत का अंदाजा लगा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले पर भारत सख्त रुख अपना रहे हैं, जिसे लेकर पाकिस्तान में भी डर का माहौल है। भारत की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान के लोग भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं। लेकिन एक शख्स ने अपने ही देश की हकीकत बयां करने में लग गए है। लोग कमेंट सेक्शन में इस बंदे की बात पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पाकिस्तान की हालत क्या है… image

भारत का कही न कही दुर्भाग्य है कि पाकिस्तान उसका पड़ोसी है, क्योंकि भारत जहां एक संघर्षशील और उन्नति करने वाला देश है, वहीं पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट और भारी महंगाई से जूझ रहा है। वह पूरी तरह IMF (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड) पर निर्भर है। वहां पर राजनीतिक अस्थिरता भी देश के तंगी की मुख्य वजह है।

जबकि सरकार और सेना के टकराव और आतंकी हमलों के चलते पाकिस्तान में हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर में भी विद्रोह बढ़ रहा है, और वहां की जनता भी सरकार से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में इन्हीं हालातों के मद्देनजर पाकिस्तान के एक X यूजर ने पोस्ट लिखी है, जो अब वायरल हो गई है।


लाहौर ले लोगे?X पर @namaloomafraaad नाम के यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा- सबसे मजेदार बात तो यह है कि ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिससे भारत हमें धमकी दे सके। क्योंकि हम पहले से ही अपनी सरकार से परेशान है। इस पोस्ट को अब तक 6 लाख से अधिक व्यूज और 18 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट को 18 हजार यूजर्स ने लाइक भी किया है।​ ​
  • भारत हमारा पानी रोक लेगा? यहां वैसे ही नहीं आता।
  • मार दोगे? हमारी (पाकिस्तान) सरकार मार ही रही है।
  • लाहौर ले लोगे? ले लो आधे घंटे बाद खुद वापसी कर के जाओगे।

इनकी तो पहले से हालत खराब है… image

पाकिस्तानी शख्स के इस X पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग पाकिस्तान की मौज लेते नजर आ रहे हैं। वहीं कई यूजर्स का कहना है कि इस हालत पर भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। एक यूजर ने लिखा- जब पहले से ये हालत है, तुम्हारी तो सोच-समझकर पंगा लेना चाहिए था न, अब तो हिसाब होकर रहेगा!

दूसरे यूजर ने लिखा- इनकी पहले ही हालत खराब है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पाक सरकार आतंकवादियों को प्रायोजित कर सकती है। टोल देना होगा।

Loving Newspoint? Download the app now