बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह के निधन से हर कोई स्तब्ध है। 74 की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और अपने पीछे पत्नी मधु शाह को छोड़ गए। जिनकी हालत देखकर हर किसी का कलेजा पसीज रहा है। 25 अक्टूबर को अभिनेता का देहांत हुआ था और 26 को अंतिम संस्कार। वहीं, 27 अक्टूबर को प्रार्थना सभी रखी गई, जहां पर टीवी-फिल्म जगत की तमाम हस्तियां पहुंची। लेकिन नजरें बीवी पर ही टिकी रहीं।
सोशल मीडिया पर सतीश शाह की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जहां वह खोई-खोई नजर आ रही हैं। उनका सुहाग उजड़ गया है। और इस बात से वह शायद जानकर भी अनजान हैं। क्योंकि उन्हें अल्जाइमर है। वह चीजें भूल जाती हैं। इसी के कारण एक्टर ने अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था, जिससे वह उनकी देखभाल कर सकें। लेकिन वह फेल हुई और वह गुजर गए।
सतीश शाह की पत्नी मधु का मायूस चेहरा
मधु शाह और सतीश शाह की कौई संतान नहीं। दोनों ने अकेले ही जीवन बिताने का तय किया था। अब प्रेयर मीट से जो इनका वीडियो सामने आया है, उसमें माथे पर लाल बिंदी, गले में मंगलसूत्र और खादी का कुर्ता पहने वह नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर कोई हाव-भाव नहीं। गुमसुम सी नजर आ रही हैं। इनकी ये स्थिति देख ऐसा लग रहा, मानो उन्हें ये याद ही नहीं कि पति अब नहीं रहे। अल्जाइमर के असर की वजह से वह न गम में हैं और न खुश।
सतीश शाह की पत्नी को देख फटा लोगों का कलेजा
लोगों ने मधु के वीडियो पर रिएक्ट किया है। एक ने लिखा, 'प्लीज भगवान इन्हें हिम्मत दीजिए, जिससे वह इस दुख को सहन कर सकें।' एक ने लिखा, 'प्लीज अपना ध्यान रखिए मैम' एक ने लिखा, 'पत्नी की दुनिया ही चली जाती है पति के जाने के बाद।' एक ने लिखा, 'कहने के लिए कुछ नहीं, आप बस मजबूत रहिए।' एक ने लिखा, 'बहुत मुश्किल समय।' एक ने लिखा, 'इनके लिए दुख हो रहा है। उम्मीद है कि इनकी देखभाल करने वाला कोई होगा।' एक ने लिखा, 'बच्चे होते तो ठीक रहता।' एक ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि इन्होंने अपने पति का कुर्ता पहना है।'
सोशल मीडिया पर सतीश शाह की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जहां वह खोई-खोई नजर आ रही हैं। उनका सुहाग उजड़ गया है। और इस बात से वह शायद जानकर भी अनजान हैं। क्योंकि उन्हें अल्जाइमर है। वह चीजें भूल जाती हैं। इसी के कारण एक्टर ने अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था, जिससे वह उनकी देखभाल कर सकें। लेकिन वह फेल हुई और वह गुजर गए।
सतीश शाह की पत्नी मधु का मायूस चेहरा
मधु शाह और सतीश शाह की कौई संतान नहीं। दोनों ने अकेले ही जीवन बिताने का तय किया था। अब प्रेयर मीट से जो इनका वीडियो सामने आया है, उसमें माथे पर लाल बिंदी, गले में मंगलसूत्र और खादी का कुर्ता पहने वह नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर कोई हाव-भाव नहीं। गुमसुम सी नजर आ रही हैं। इनकी ये स्थिति देख ऐसा लग रहा, मानो उन्हें ये याद ही नहीं कि पति अब नहीं रहे। अल्जाइमर के असर की वजह से वह न गम में हैं और न खुश।
सतीश शाह की पत्नी को देख फटा लोगों का कलेजा
लोगों ने मधु के वीडियो पर रिएक्ट किया है। एक ने लिखा, 'प्लीज भगवान इन्हें हिम्मत दीजिए, जिससे वह इस दुख को सहन कर सकें।' एक ने लिखा, 'प्लीज अपना ध्यान रखिए मैम' एक ने लिखा, 'पत्नी की दुनिया ही चली जाती है पति के जाने के बाद।' एक ने लिखा, 'कहने के लिए कुछ नहीं, आप बस मजबूत रहिए।' एक ने लिखा, 'बहुत मुश्किल समय।' एक ने लिखा, 'इनके लिए दुख हो रहा है। उम्मीद है कि इनकी देखभाल करने वाला कोई होगा।' एक ने लिखा, 'बच्चे होते तो ठीक रहता।' एक ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि इन्होंने अपने पति का कुर्ता पहना है।'
You may also like

Russian Oil Purchase: रूस से तेल खरीद में बड़ा पेच...ऐसे पहुंचेंगे भारत में कंटेनर? अंदर की कहानी समझिए

आरएसएस पर प्रतिबंध को लेकर विहिप का कर्नाटक सरकार पर तंज, देशप्रेमियों को जितना रोकोगे उतना झेलोगे

मैं आज भी गरीब... पवन सिंह का छलका दर्द, नहीं भूले 13 साल पहले धर्मेंद्र की कही वो बात, बोले- वो मेरे लिए भगवान

बिग बॉस 19: बसीर अली ने रिश्तों पर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'फरहाना और नेहल से दूरी बनाना चाहता हूँ'

पीरियड्स में ब्रेक मांगा, सुपरवाइजर ने कहा- कपड़े उतारो और फोटो खिंचवाओ; यूनिवर्सिटी में बौखलाहट मच गई!




