अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली धमाके के बाद वाराणसी में जल-थल-नभ की सुरक्षा मुस्तैद, काशी विश्वनाथ से गंगा घाट तक NSG की ड्रिल

Send Push
अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: देश की राजधानी दिल्ली में लालकिले के पास कार में धमाके के बाद से यूपी सरकार ने तत्काल ही पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया था। इसी बीच अयोध्या और बनारस में विशेष चौकसी की जा रही है। आतंकी हमले की आशंका के बीच बीते दो दिनों में वाराणसी की सड़कों से लेकर एयरपोर्ट और गंगा में पुलिस प्रशासन के साथ एनएसजी की भी गतिविधियां अचानक से तेज हो गयी है।

आज शाम मुम्बई से बनारस आने वाली फ्लाइट में एक टिश्यू पेपर पर बम की सूचना पर फ्लाइट को बनारस पहुंचने पर कड़ी निगरानी से गुजरना पड़ा। तो दूसरी ओर रविदास घाट पर एनएसजी के कमांडो की मौजूदगी के बीच वाराणासी के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। इस से पूर्व एनएसजी के कमांडो ने क्रूज पर हेलीकॉप्टर उतार कर ड्रिल किया था। वहीं सड़कों पर कमिश्नर पूरे दल बल के साथ बनारसियों को सचेत करते नजर आ रहे है तो घाटों पर बम दस्ते की टीम संदिग्ध वस्तुओं की जांच करती देखी गयी।

बम की सूचना से हड़कम्प, टिश्यू पेपर पर लिखा था- "बम गुड बाई "
बुधवार को मुम्बई से बनारस आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना पर पूरे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। एसओ फूलपुर ने बताया कि एटीसी कोलकाता से स्थानीय एटीसी को मुम्बई से बनारस आ रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली। मुम्बई से आने वाली फ्लाइट जैसे ही 4 बजकर 19 मिनट पर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरी । तत्काल ही सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया और सीआईएसएफ ने विमान की गहन जांच की। जांच में प्लेन के वाशरूम में एक टिससु पेपर मिला जिस पर "बम गुड बाई" अंग्रेजी में लिखा हुआ था। पूरे विमान की जांच पड़ताल के बाद विमान को वापस मुम्बई के लिए रवाना किया गया। अगर एयरपोर्ट ऑथरिटी की तरफ से कोई कम्प्लेन दर्ज की जाएगी तो पुलिस इसकी जांच करेगी।

दो दिन पहले बीच गंगा में एनएसजी की ड्रिल, आज हुई बैठक, फिर होगा ड्रिल
दो दिनों पूर्व रविदास घाट के सामने बीच गंगा में सेना के एक हेलीकॉप्टर को गंगोत्री क्रूज़ पर उतारा गया। किसी भी तरह की आतंकी घटना या आपदा के समय में किस तरह से बचाव किया जाए, इसे लेकर ड्रिल हुआ था। इस ड्रिल में एनएसजी के कमांडो के अलावा एनडीआरएफ के लोग भी शामिल थे।

इसी क्रम में आज रविदास घाट पर एनएसजी के कमांडो के बीच अधिकारियों और कमिश्नरेट के अधिकारी और जल पुलिस के अधिकारियों के बीच भी एक बैठक हुई और किसी भी आपात स्थिति में बेहतर सामंजस्य के साथ कार्यवाही पर चर्चा की गई। इस बैठक में गुरुवार और शुक्रवार को जल पुलिस, एटीएस, एनएसजी और एनडीआरएफ के सभी जवान एक साथ ड्रिल में हिस्सा लेंगे।

कमिश्नर बनारसियों को कर रहे सचेत , कोई पाकिस्तानी या बलूचिस्तानी लगे तो फौरन दें सूचना
इसी बीच पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी पूरे दल बल के साथ वाराणसी की सड़कों पर है। सड़कों पर कमिश्नर खुद लाउड हेलर ले कर लोगो को सचेत कर रहे है। कमिश्नर मोहित अग्रवाल का एक वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो कह रहे हैं कि आप अपने आसपास के संदिग्ध लोगों पर नजर रखे खास कर ऐसे जो उत्तर प्रदेश का न लगते हो। कोई संदिग्ध पाकिस्तान या वलुचिस्तान का लगता हो तो तत्काल स्थानीय पोलिस को सूचना दें।

घाट, मन्दिर, स्टेशन सब जगह जबरदस्त चौकसी, घाटों पर बम दस्ते कर रहे जांच
पर्यटकों की खासी भीड़ मन्दिर और घाट पर होती है खासकर शाम को होने वाली गंगा आरती के समय। नमो घाट , दशाश्वमेघ घाट, अस्सी घाट ऐसे जगह है जंहा पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा होती है । डीसीपी क्राइम टी सरवनन ने बताया कि स्टेशन, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, सभी महत्वपूर्ण घाट पर विशेष चौकसी रखी जा रही है।

अस्सी घाट से लेकर सभी प्रमुख घाट और मंदिरों में बम दस्ते लगातार जांच कर रहे हैं। होटलों से लेकर स्टेशन परिसर तक में सभी आने-जाने वालों पर भी खास निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं, सभी इंटेलिजेंस यूनिट्स को भी हाई अलर्ट पर किसी भी जानकारी को गम्भीरता से लेने पर कहा गया है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें