शादियों में दूल्हा-दुल्हन के परिवार के बीच अनबन होना आम बात है। लेकिन कई बार ये अनबन इतनी आगे बढ़ जाती है कि बारात ही वापस लौट जाती है। कुछ ऐसा ही मामाला राजस्थान से सामने आया है, जहां करौली जिले में एक शादी के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया जब दूल्हे ने अचानक शादी से मना कर दिया। ये मामला नादौती तहसील का है। क्यों फेरों के बीत तोड़ी शादी?शादी की रस्में चल रही थीं और दूल्हा-दुल्हन ने छह फेरे भी ले लिए थे। लेकिन जैसे ही सातवां फेरा लेने का वक्त आया, दूल्हे को एक फोन कॉल आया। फोन आने के बाद दूल्हे का मन बदल गया और उसने शादी से इनकार कर दिया।ये सुनकर दुल्हन का परिवार गुस्से में आ गया। उन्होंने दूल्हे, उसके पिता और कुछ रिश्तेदारों को पकड़ लिया और बंधक बना लिया। शादी में आए मेहमान भी हैरान रह गए कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि फेरों के बीच दूल्हे ने शादी तोड़ दी। शादी में 56 लाख रुपये हुए थे खर्चघटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन दोनों परिवारों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कराई, इसलिए पुलिस बस निगरानी करती रही। गांव की पंचायत और बड़े-बुजुर्ग अब इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि दुल्हन के परिवार ने इस शादी में करीब 56 लाख रुपये खर्च किए थे। जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। अब पंचायत ये सोच रही है कि क्या ये पैसा दूल्हे के परिवार से वापस लिया जाए। दूल्हे को किसने किया था कॉलगांववालों के मुताबिक दूल्हे को फेरों के बीच किसी लड़की का फोन आया था, जिसके बाद ही उसने तुरंत शादी तोड़ने का फैसला लिया था। फिलहाल मामला पंचायत में है और पुलिस किसी भी झगड़े से बचने के लिए निगरीनी बरत रही है।
You may also like
भारत पाकिस्तान संघर्ष: 'आप ट्रंप के सामने खड़े नहीं होंगे तो ट्रंप अपनी जगह बनाएंगे, उनको आप जगह देंगे तो वो फैलेंगे'
भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर! उदयपुर व्यवसायी ने तुर्की से मार्बल आयात रोकने का लिया फैसला, जानें क्या है कारण
तनाव के कारण स्थगित एग्जाम अब स्कूल स्तर पर होंगे! क्लास 9th और 11th के चार पेपर बाकी, जैसलमेर में स्कूल नहीं खुले
कपालभाति प्राणायाम : कई समस्याओं का एक समाधान, मगर जान लें किसे नहीं करना चाहिए
भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को दिया अंजाम : डॉ. जेके. बंसल