अशोक विश्वकर्मा, कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में चरवा कोतवाली क्षेत्र के काजू मजरा गांव रामदयालपुर में मंगलवार की दोपहर एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसने पत्नी के घर छोड़कर जाने से क्षुब्ध होकर आत्मघाती उठा लिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिले के गांव रामदयालपुर के धर्मपाल सिंह खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करता था। उसका बेटे जय बाबू (28) ने दो माह पहले एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी। जिसे परिजनों ने स्वीकार भी कर लिया और पति-पत्नी के रूप में दोनों का वैवाहिक जीवन मधुरता से चल रहा था। दो दिनों पहले किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई, जिससे नाराज होकर पत्नी कभी न लौट कर आने की बात कहकर अपने मायके चली गई। इससे क्षुब्ध होकर जय बाबू ने घर में रखी दोनाली बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी चरवा सियाकांत ने बताया कि घटना की जांच की जा रहा है। अभी तक को तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलती है, तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जिले के गांव रामदयालपुर के धर्मपाल सिंह खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करता था। उसका बेटे जय बाबू (28) ने दो माह पहले एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी। जिसे परिजनों ने स्वीकार भी कर लिया और पति-पत्नी के रूप में दोनों का वैवाहिक जीवन मधुरता से चल रहा था। दो दिनों पहले किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई, जिससे नाराज होकर पत्नी कभी न लौट कर आने की बात कहकर अपने मायके चली गई। इससे क्षुब्ध होकर जय बाबू ने घर में रखी दोनाली बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी चरवा सियाकांत ने बताया कि घटना की जांच की जा रहा है। अभी तक को तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलती है, तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

कार्तिक पूर्णिमा महास्नान आज, अयोध्या से गढ़ गंगा तक उमड़े श्रद्धालु, वाराणसी में 25 लाख दीपक जगमगाएंगे

'अब मुसलमानों को गाली न देने लगें', तेजस्वी यादव के ओवैसी पर दिए बयान का साइड इफेक्ट

मंदसौर के मास्टर प्लान-2041 की विसंगतियों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक जैन

शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, लोगों ने किया विरोध

शरीर मेंˈ इस ख़ास अंग पर तिल वाले लोग होते हैं बेहद कामुक, कहीं आप भी तो नहीं शामिल﹒




