सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे के लिए शुभमन गिल ने जब टीम बताया कि सोशल मीडिया पर बवाल हो गया। इसकी वजह हर्षित राणा थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर कर दिया गया जबकि हर्षित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने रहे। सीरीज के पहले दोनों मैचों में वह महंगे साबित रहे। इसके बाद भी शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने उन्हें मौका दिया। गंभीर पर बार-बार आरोप भी लगे हैं कि उन्होंने अपने चेहेते होने की वजह से हर्षित को मौका दिया है।
हर्षित ने करवाई भारत की वापसी
हर्षित राणा ने मोहम्मद सिराज के साथ नई गेंद संभाली। पहले स्पेल में उन्होंने 4 ओवर में 21 रन खर्च किए। उन्हें पिच से अच्छी मदद मिल रही थी लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए। दूसरे स्पेल में आते ही उन्होंने भारतीय टीम को सफलता दिला दी। पहली गेंद पर मैट रेंशॉ ने उन्हें चौका मारा लेकिन चौथी विकेट वह हर्षित को विकेट मिल गया। उन्होंने एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजा। श्रेयस अय्यर ने पीछे की तरफ भागते हुए बेहतरीन कैच लपका।
यही से भारतीय टीम की मैच में वापसी हुई। इसी स्पेल में उन्होंने मिचेल ओवन को भी आउट कर दिया। मिचेल गेंद की उछाल को नहीं संभाल पाए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप के हाथों में चली गई। उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया। अपने दूसरे स्पेल में हर्षित राणा ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और दो प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया।
दो विकेट के साथ पारी का अंत
ऑस्ट्रेलिया की पारी के आखिरी दो बल्लेबाज को भी हर्षित राणा ने ही आउट किया। कप्तान शुभमन गिल उन्हें 47वें ओवर में लेकर आए। दूसरी गेंद पर हर्षित ने कबपर कोनोली को आउट कर दिया। वह बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया को 250 के पार पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। दो गेंद बाद ही जोश हेजलवुड खाता खोले बिना बोल्ड हो गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पारी 236 रनों पर सिमट गई। हर्षित राणा ने 39 रन देकर 4 विकेट लिए। यह वनडे में उनका बेस्ट स्पेल है।
हर्षित ने करवाई भारत की वापसी
हर्षित राणा ने मोहम्मद सिराज के साथ नई गेंद संभाली। पहले स्पेल में उन्होंने 4 ओवर में 21 रन खर्च किए। उन्हें पिच से अच्छी मदद मिल रही थी लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए। दूसरे स्पेल में आते ही उन्होंने भारतीय टीम को सफलता दिला दी। पहली गेंद पर मैट रेंशॉ ने उन्हें चौका मारा लेकिन चौथी विकेट वह हर्षित को विकेट मिल गया। उन्होंने एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजा। श्रेयस अय्यर ने पीछे की तरफ भागते हुए बेहतरीन कैच लपका।
यही से भारतीय टीम की मैच में वापसी हुई। इसी स्पेल में उन्होंने मिचेल ओवन को भी आउट कर दिया। मिचेल गेंद की उछाल को नहीं संभाल पाए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप के हाथों में चली गई। उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया। अपने दूसरे स्पेल में हर्षित राणा ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और दो प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया।
दो विकेट के साथ पारी का अंत
ऑस्ट्रेलिया की पारी के आखिरी दो बल्लेबाज को भी हर्षित राणा ने ही आउट किया। कप्तान शुभमन गिल उन्हें 47वें ओवर में लेकर आए। दूसरी गेंद पर हर्षित ने कबपर कोनोली को आउट कर दिया। वह बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया को 250 के पार पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। दो गेंद बाद ही जोश हेजलवुड खाता खोले बिना बोल्ड हो गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पारी 236 रनों पर सिमट गई। हर्षित राणा ने 39 रन देकर 4 विकेट लिए। यह वनडे में उनका बेस्ट स्पेल है।
You may also like

बस्तर में 21 और नक्सलियों ने डाले हथियार, सबसे खतरनाक हिडमा-देवजी और संग्राम का क्या होगा?

Mulethi Health Benefits : खांसी-जुकाम हो या एसिडिटी, मुलेठी देगी झटपट राहत, जानें कैसे

बडगाम में ईवीएम का पूरक यादृच्छिकीकरण किया गयाः

उपायुक्त बारामुल्ला ने गुलमर्ग में सर्दियों की तैयारियों की समीक्षा

Chhath Puja : छठी मईया को क्यों कहते हैं देवसेना, जानें नाम और महत्व के पीछे की असली कहानी




