बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले के करणी औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार 22 मई को एक बड़ा हादसा हो गया। एक वूलन मिल के सेप्टिक टैंक में उतरे 3 मजदूरों की मौत हो गई। तीनों मजदूर सफाईकर्मी थे और टैंक की सफाई करने के लिए नीचे उतरे थे। इस हादसे के बाद कांग्रेस नेताओं ने सरकार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि दो शब्द तो इस घटना पर भी बोल देने चाहिए। उधर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हादसे पर संवेदना व्यक्त की और जांच की मांग उठाई। एक के बाद एक तीन मजदूरों की मौतजानकारी मिली है कि वूलन मिल में सेप्टिक टैंक की सफाई होनी थी। पहले एक मजदूर नीचे उतरा। वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो दूसरा मजदूर भी नीचे उतरा। जब दोनों मजदूर बाहर नहीं आए तो तीसरा मजदूर भी टैंक में उतरा। वह भी बाहर नहीं आ सका। दरअसल इस सेप्टिक टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस बनी हुई थी। ऐसे जैसे जैसे मजदूर टैंक उतरते गए। वैसे वैसे बेहोश होते गए। मिल के सेप्टिक टैंक को साफ कराने के लिए बाहर से मजदूर बुलाए गए थे। मृतकों में सागर, अनिल और गणेश शामिल हैं। डोटासरा ने ऐसे कसा तंजप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री जी, आज बीकानेर में नाले की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा नहीं, संस्थागत हत्या है। उम्मीद थी कि आप मृतक मजदूरों के परिवारजनों के प्रति संवेदना में दो शब्द कहेंगे लेकिन न तो आपने संवेदना जताई और न ही राज्य की भाजपा सरकार ने इसकी जिम्मेदारी ली। न सुरक्षा किट, न ट्रेनिंग, न संवेदना.. क्या मजदूरों की जान इतनी सस्ती है? सरकार को इस घटना की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और मृतकों के परिवारजनों को उचित मुआवजा देना चाहिए। डोटासरा ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं भी जताई। पायलट ने भी की जांच की मांगकांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बीकानेर में तीन मजदूरों की फैक्ट्री में बने सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। वे पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। पायलट ने कहा कि यह हादसा घोर लापरवाही और असंवेदनशीलता को दर्शाता है। बिना किसी सुरक्षा उपकरण और उचित निगरानी के मजदूरों को सफाई के लिए उतार दिया गया, जो मानवाधिकार का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने इस हादसे की जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
You may also like
सिर और गर्दन के कैंसर से उबरने के 5 असरदार उपाय जो रिकवरी को बना सकते हैं आसान
कानपुर में ज्वैलरी की दुकान से चोरी: CCTV फुटेज में कैद हुई घटना
1 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम: बिजली की जरूरतों का सस्ता समाधान
पवन कल्याण की फिल्म 'They Call Him OG' में नया गाना गाएंगे सिम्बू
कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा को हाईकोर्ट से मिली राहत, भाजपा नेता के साथ मारपीट मामले में आया नया मोड़