अगली ख़बर
Newszop

शाहरुख खान ने थिएटर में दर्शकों के बीच काटा बर्थडे केक और की मुलाकात, मन्नत के बाहर खड़े फैंस करते रहे इंतजार

Send Push
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान 2 नवंबर 2025 को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर मन्नत के बाहर इंतजार कर रहे फैंस से नहीं मिल सके और इसके लिए माफी भी मांगी। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी रीजन्स से अधिकारियों ने उन्हें बाहर न निकलने की सलाह दी थी। मगर उन्होंने मुंबई के बाल गंधर्व रंग मंदिर थिएटर में एक स्पेशल मीट-अप का आयोजन किया, जहां से वीडियो और फोटोज सामने आए हैं।

शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर लोगों से खचाखच भरे थिएटर की झलक दिखाई है। उन्होंने उनके साथ अपना एक वीडियो बनाया है और लिखा है, 'मेरे जन्मदिन को हमेशा की तरह खास बनाने के लिए शुक्रिया। कृतज्ञता से भरा हुआ... और आपमें से जिनसे मैं नहीं मिल पाया, उनसे जल्द ही मिलूंगा। सिनेमाघरों में और अगले जन्मदिन पर। लव यू।'




फैंस से मिले शाहरुख खान
शाहरुख खान ने इस दौरान केक भी काटा और उन्हें पपाराजी ने अपने कैमरे में उतार लिया। यहां उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थीं, जो उनकी मदद कर रही थीं। इसके अलावा, एक्टर जैसे ही थिएटर के बाहर दिखाई दिए, फैंस उनसे हाथ मिलाने के लिए दौड़ पड़े। इसके पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था, ' 'अथॉरिटीज की सलाह पर मैं बाहर आकर आप सभी प्यारे लोगों से नहीं मिल पाऊंगा, जो मेरा इंतजार कर रहे हैं। आप सभी से मैं माफी मांगता हूं। मुझे बताया गया है कि बाहर भीड़ को कंट्रोल करने की समस्या को देखते हुए सभी सिक्योरिटी के लिए ये कदम उठाया गया है।'


शाहरुख फिल्म फेस्टिवल की धूम
बता दें कि एक्टर के जन्मदिन के मौके पर शाहरुख फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है। 30 से ज्यादा शहरों के 75 से ज्यादा थिएटर्स में उनकी फिल्में दिखाई जा रही हैं। इसमें कभी हां कभी ना, दिल, देवदास, मैं हूं ना, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, ओम शांति ओम और जवान शामिल हैं।

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें