अगली ख़बर
Newszop

Jio ने कर दी बोलती बंद, 51 रुपये में देगा अनलिमिटेड 5G, चलेगा महीने भर

Send Push
अगर आपको लग रहा है कि सस्ते रिचार्ज प्लान के दिन लद गए, तो ऐसा नहीं है। दरअसल अगर आप कुछ रिचार्ज प्लान को कॉम्बो में इस्तेमाल करें, तो आप कम पैसों में ज्यादा फायदे पा सकते हैं। अगर आपको यकीन नहीं आता है, तो एक बार जरा Jio के 51 रुपये वाले प्लान के बारे में जान लें। दरअसल Jio सिर्फ 51 रुपये में अनलिमिटेड 5G इंटरनेट दे रहा है। इसका इस्तेमाल आप चाहें, तो पूरा महीना भी कर सकते हैं। चलिए इस खास प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं।



Jio का 51 रुपये वाला प्रीपेड प्लानJio अपने ग्राहकों को 51 रुपये में अनलिमिटेड 5G ऑफर कर रहा है। अब अगर आप कुछ शर्तों का पालन करें, तो आप आसानी से इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल Jio ने रिचार्ज प्लान के साथ आने वाले अनलिमिटेड 5G ऑफर को सिर्फ दिन के 2GB डेटा वाले प्लान के तक सीमित कर दिया था। ऐसे में अगर आपने 1.5GB डेली डेटा वाला रिचार्ज कराया है, तो आप 51 रुपये वाला रिचार्ज करवा कर उस प्लान के साथ ही अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेत हैं।



ध्यान रखने वाली बातेंजैसा कि हमने पहले बताया इस प्लान के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ सकता है। दरअसल 51 रुपये वाला यह प्लान किसी तरह की वैलिडिटी के साथ नहीं आता। इसका मतलब है कि आपके बेस प्लान के खत्म होने के साथ ही यह प्लान भी खत्म हो जाएगा। इसका मतलब है कि 51 रुपये के अनलिमिटेड 5G डेटा को रिचार्ज कराने का फायदा उस समय ज्यादा है जब आप 1.5GB डेली लिमिट वाला प्लान रिचार्ज कराएं। इससे आप अपने मुख्य प्लान के खत्म होने तक 5G इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा जाहिर तौर पर अनलिमिटेड 5G का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक 5G फोन होना चाहिए और साथ ही आप Jio के 5G कवरेज वाले इलाके में होने चाहिए।



अन्य अनलिमिटेड 5G प्लानबता दें कि अनलिमिटेड 5G ऑफर करने वाला 51 रुपये वाला प्लान अकेला नहीं है। आप इसके लिए 101 और 151 रुपये का प्लान भी रिचार्ज करवा सकते हैं। इन तीनों ही प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा, जो कि आपके मुख्य प्लान के खत्म होने तक मिलना जारी रहेगा। दरअसल ये प्लान अपने साथ 4G डेटा के फायदे भी लेकर आते हैं लेकिन इनके साथ मिलने वाला 4G डेटा तय लिमिट तक के लिए ही मिलता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें