न्यूयॉर्क: दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव का यूएस ओपन 2025 में सफर समाप्त हो गया है। जर्मनी का ज्वेरेव को टूर्नामेंट के तीसरे दौर में कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे से मुकाबला था। तीसरे सीड के खिलाफ ज्वेरेव को पहले सेट में जीत हासिल करने के बाद 4-6, 7-6(7), 6-4, 6-4 से हार मिली। इससे पहले वह विंबलडन के पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए थे। 2005 में राफेल नडाल के बाद लगातार ग्रैंड स्लैम के पहले ही हफ्ते में ही हारकर बाहर होने वाले पहले टॉप-3 रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए।
सिनर चौथे राउंड में पहुंचे
इस बीच दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके अपना विजय अभियान जारी रखा। डिफेंडिंग चैंपियन सिनर ने दुनिया के 27वें नंबर के डेनिस शापोवालोव को 5-7, 6-4, 6-3, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। सिनर ने मैच के बाद कहा, ‘मैं कोई मशीन नहीं हूं और आप सब यह जानते हैं। मुझे भी कभी-कभी संघर्ष करना पड़ता है। मुझ पर भी दबाव होना स्वाभाविक है। आपको मैच के अनुसार सामंजस्य बिठाना पड़ता है।’
इटली के इस खिलाड़ी ने इस तरह से हार्डकोर्ट पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना कजाकिस्तान के 23वें नंबर के एलेक्जेंडर बुब्लिक से होगा। बुब्लिक ने अमेरिका के 14वें नंबर के टॉमी पॉल को साढ़े तीन घंटे चले मैच में 7-6 (5), 6-7 (4), 6-3, 6-7 (5), 6-1 से हराया।
गॉफी और ओसाका में होगी टक्कर
कोको गॉफ और नाओमी ओसाका ने भी जीत के साथ महिला एकल के चौथे दौर में एंट्री मार ली है। अपने इन दोनों खिलाड़ियों का आपस में सामना होगा। ओसाका 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंची हैं। उन्होंने लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में डारिया कसाटकिना को 6-0, 4-6, 6-3 से हराया। इससे पहले गॉफ ने मैग्डेलेना फ्रेच पर 6-3, 6-1 से जीत के साथ लगातार चौथे वर्ष अमेरिकी ओपन के अंतिम 16 में जगह बनाई।
सिनर चौथे राउंड में पहुंचे
इस बीच दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके अपना विजय अभियान जारी रखा। डिफेंडिंग चैंपियन सिनर ने दुनिया के 27वें नंबर के डेनिस शापोवालोव को 5-7, 6-4, 6-3, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। सिनर ने मैच के बाद कहा, ‘मैं कोई मशीन नहीं हूं और आप सब यह जानते हैं। मुझे भी कभी-कभी संघर्ष करना पड़ता है। मुझ पर भी दबाव होना स्वाभाविक है। आपको मैच के अनुसार सामंजस्य बिठाना पड़ता है।’
इटली के इस खिलाड़ी ने इस तरह से हार्डकोर्ट पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना कजाकिस्तान के 23वें नंबर के एलेक्जेंडर बुब्लिक से होगा। बुब्लिक ने अमेरिका के 14वें नंबर के टॉमी पॉल को साढ़े तीन घंटे चले मैच में 7-6 (5), 6-7 (4), 6-3, 6-7 (5), 6-1 से हराया।
गॉफी और ओसाका में होगी टक्कर
कोको गॉफ और नाओमी ओसाका ने भी जीत के साथ महिला एकल के चौथे दौर में एंट्री मार ली है। अपने इन दोनों खिलाड़ियों का आपस में सामना होगा। ओसाका 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंची हैं। उन्होंने लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में डारिया कसाटकिना को 6-0, 4-6, 6-3 से हराया। इससे पहले गॉफ ने मैग्डेलेना फ्रेच पर 6-3, 6-1 से जीत के साथ लगातार चौथे वर्ष अमेरिकी ओपन के अंतिम 16 में जगह बनाई।
You may also like
अटॉर्नी जनरल ने हाई कोर्ट से कहा – बर्खास्तगी की प्रक्रिया 'पूरी तरह अवैध'
अल्लू अर्जुन ने दादी के निधन के बाद मुंबई में काम पर लौटने की की शुरुआत
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती, 1 सितंबर से लागू
Yamaha R15 के प्रतिस्पर्धियों की तुलना: कीमत, प्रदर्शन और स्पेसिफिकेशन
मध्य प्रदेश में दिए जाएंगे स्टेट क्रिएटर्स अवार्ड्स, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की घोषणा