इंदौर: जिले में बढ़ती गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि अब नर्सरी से लेकर आठवीं तक की सभी कक्षाएं दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी। यह निर्देश जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इस विषय में चिंता जताते हुए कलेक्टर को पत्र लिखा था और बच्चों को लू से बचने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की थी। कलेक्टर का यह निर्णय फिलहाल अगली सूचना तक प्रभावी रहेगा। गर्म हवाओं का बढ़ रहा है प्रकोपबता दें कि प्रदेश में लू का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान और गुजरात से आने वाली गर्म हवाओं ने मध्य प्रदेश में भी गर्मी का प्रकोप बढ़ा दिया है। शुक्रवार को खजुराहो में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। इंदौर में भी शुक्रवार को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा। तीन दिनों में और बढ़ेगा तापमानदोपहर के समय सूरज की तेज तपिश से इंदौरवासी परेशान नजर आए। शहर की कई सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। अप्रैल में अब तक तीसरी बार तापमान 41 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में और इजाफा हो सकता है। पिछले सात दिनों में इंदौर का अधिकतम तापमान 12 अप्रैल – 36.8 डिग्री13 अप्रैल – 38.6 डिग्री14 अप्रैल – 39.7 डिग्री 15 अप्रैल – 40.1 डिग्री 16 अप्रैल – 39.9 डिग्री 17 अप्रैल – 40.4 डिग्री 18 अप्रैल – 41.7 डिग्री
You may also like
दुल्हन को देख बेकाबू हुए दूल्हे ने की ऐसी हरकत, सड़क पर होता तो घसीट-घसीटकर पीटते लोग ⑅
भाजपा सांसद ने अनुराग कश्यप के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग, समाज में विद्वेष फैलाने का आरोप
छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला
प्रेमी के साथ कार में बैठी थी पत्नी, पति ने देखा तो उसे बोनट पर टांग कई किमी दौड़ाया ⑅
हिरासत में आरोपी से क्रूरता पर पलवल के पूर्व थाना प्रभारी गिरफ्तार