सिडनी: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम में वापसी सफल रही है। पहले मैच में असफलता के बाद उन्होंने एडिलेड में दूसरे मैच के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और कई रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवाया था। अब सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मैच में बतौर फील्डर भी उनके खाते में बड़ी सफलता आई है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के 46.4 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट होने के दौरान 2 कैच लपके हैं। इन दो कैच की बदौलत रोहित ने अपना नाम टीम इंडिया के लिए वनडे फील्डर्स की एक खास लिस्ट में शामिल करा लिया है। अब रोहित शर्मा के नाम पर वनडे क्रिकेट में 276 मैच में 100 कैच दर्ज हो गए हैं.
100 कैच लपकने वाले छठे भारतीय बनेरोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में 100 कैच लपकने वाले टीम इंडिया के छठे प्लेयर बन गए हैं। भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे सफल फील्डर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 305 वनडे मैच में 164 कैच लपके हैं। उनके बाद पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334 मैच में 156 कैच और सचिन तेंदुलकर ने 463 मैच में 140 कैच लपके थे। चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने बतौर फील्डर 267 मैच में 125 कैच लपके थे। द्रविड़ के नाम पर वैसे कुल 340 वनडे मैच में 196 कैच दर्ज हैं, लेकिन इनमें से 77 मैच उन्होंने बतौर विकेटकीपर खेले थे। इन 77 मैच में द्रविड़ ने 71 कैच विकेटकीपर के तौर पर अपने नाम दर्ज किए थे। 5वें नंबर पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 226 मैच में 102 कैच लपके थे।
रोहित दुनिया के कुल 34वें फील्डरवनडे क्रिकेट में अपने खाते में 100 कैच दर्ज करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा का 34वां नंबर है। दुनिया में सबसे ज्यादा कैच श्रीलंका के माहेला जयवर्धने के नाम पर हैं, जिन्होंने 448 मैच में 218 कैच लपके थे। विराट कोहली दुनिया में भी दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी रिकी पोंटिंग 375 मैच में 160 कैच के साथ मौजूद हैं। यदि टॉप-10 की बात करें तो इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर समेत भारत के कुल तीन खिलाड़ी मौजूद हैं।
विराट ने छोड़ दिया है स्टीव स्मिथ को पीछेविराट कोहली किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा प्लेयर्स को आउट करने में योगदान देने में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 बार कैच या रनआउट से प्लेयर को आउट करने में योगदान दिया है, जबकि स्मिथ ने 76 बार इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करने में योगदान दिया था। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के माहेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 72 प्लेयर्स को आउट करने में भूमिका निभाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है 100वां कैचरोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में लपका गया 100वां कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रोहित शर्मा ने हर्षित राणा की गेंद पर स्लिप में बेहतरीन कैच लपककर माइकल ओवेन को पवेलियन वापस लौटाया था। इस कैच के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं।
100 कैच लपकने वाले छठे भारतीय बनेरोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में 100 कैच लपकने वाले टीम इंडिया के छठे प्लेयर बन गए हैं। भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे सफल फील्डर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 305 वनडे मैच में 164 कैच लपके हैं। उनके बाद पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334 मैच में 156 कैच और सचिन तेंदुलकर ने 463 मैच में 140 कैच लपके थे। चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने बतौर फील्डर 267 मैच में 125 कैच लपके थे। द्रविड़ के नाम पर वैसे कुल 340 वनडे मैच में 196 कैच दर्ज हैं, लेकिन इनमें से 77 मैच उन्होंने बतौर विकेटकीपर खेले थे। इन 77 मैच में द्रविड़ ने 71 कैच विकेटकीपर के तौर पर अपने नाम दर्ज किए थे। 5वें नंबर पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 226 मैच में 102 कैच लपके थे।
रोहित दुनिया के कुल 34वें फील्डरवनडे क्रिकेट में अपने खाते में 100 कैच दर्ज करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा का 34वां नंबर है। दुनिया में सबसे ज्यादा कैच श्रीलंका के माहेला जयवर्धने के नाम पर हैं, जिन्होंने 448 मैच में 218 कैच लपके थे। विराट कोहली दुनिया में भी दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी रिकी पोंटिंग 375 मैच में 160 कैच के साथ मौजूद हैं। यदि टॉप-10 की बात करें तो इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर समेत भारत के कुल तीन खिलाड़ी मौजूद हैं।
विराट ने छोड़ दिया है स्टीव स्मिथ को पीछेविराट कोहली किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा प्लेयर्स को आउट करने में योगदान देने में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 बार कैच या रनआउट से प्लेयर को आउट करने में योगदान दिया है, जबकि स्मिथ ने 76 बार इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करने में योगदान दिया था। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के माहेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 72 प्लेयर्स को आउट करने में भूमिका निभाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है 100वां कैचरोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में लपका गया 100वां कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रोहित शर्मा ने हर्षित राणा की गेंद पर स्लिप में बेहतरीन कैच लपककर माइकल ओवेन को पवेलियन वापस लौटाया था। इस कैच के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं।
You may also like

सीने पर रखा पैर, हाथ से दबाया मुंह... सगी बेटियों के सामने पिता सौतेली का चाकू से रेतता रहा गला

संतों का नाम लूंगा.. पारस छाबड़ा ने प्रेमानंद जी से पूछा राधा रानी पर सवाल, आध्यात्मिक गुरु बोले- पाखंड में आ जाओगे

पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी! डर के साए में जी रही 'मुनीर सेना', भारत के युद्धाभ्यास से मची खलबली

CM योगी ने किया नोएडा एयरपोर्ट का निरीक्षण, अधिकारियों संग बैठक में टर्मिनल से लेकर उद्घाटन तक का जायजा

Nadine de Klerk ने करिश्मे को दिया अंजाम, हवा में तैरते हुए पकड़ा Ellyse Perry का हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO




