दिवंगत लीजेंड एक्टर राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्या नंदा गुरुवार को मुंबई में एकसाथ दिखे। दोनों को एक फेमस प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस हर एक साथ देखा गया। दोनों को साथ देखकर फिल्म की अटकलों को हवा मिल रही है।राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी रिंकी खन्ना की लाडली नाओमिका सरन बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। मुंबई में एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के बाहर दोनों को देखकर उनकी फिल्म की चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी के तौर पर एकसाथ नजर आ सकते हैं। नाओमिका सरन अगस्त्य नंदा के साथ दिखींअक्षय कुमार की फिल्म 'स्काईफोर्स' की स्क्रीनिंग के दौरान नाओमिका ने अपनी मौजूदगी से इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी। अब सांताक्रूज़ में मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस से बाहर निकलते समय नाओमिका का सामना एक बार फिर कैमरे से हुआ। हालांकि, अगस्त्या नंदा और नाओमिका वहां से एकसाथ नहीं निकले, बल्कि दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए थे। पहले नाओमिका बाहर आती हैं और कैमरे को देखकर वो वापस चली जाती हैं। इसके बाद पीछे से अगस्त्या नंदा आते हैं और फिर दोबारा नाओमिका किसी स्टाफ के साथ बाहर आती नजर आती हैं। नाओमिका की डेब्यू फिल्म को लेकर अब तक कोई अनाउंसमेंट नहींहालांकि, ऑफिस के बाहर सड़क मरमम्त की वजह से उन्हें अपना कार तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं अगस्त्या और नाओमिका कैमरे की तरफ देखकर प्यार से ग्रीट करते हैं। बता दें कि श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्या ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू किया, वहीं नाओमिका की डेब्यू फिल्म को लेकर अब तक कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। नाओमिका रिंकी खन्ना और बिजनेसमैन समीर सरन की बेटीबता दें कि नाओमिका रिंकी खन्ना और बिजनेसमैन समीर सरन की बेटी हैं। इस वीडियो पर लोगों ने काफी सारे कॉ़मेंट भी किए हैं। एक ने लिखा है- बेचारी, इन्हें फ्लॉप अगस्त्या नंदा के साथ डेब्यू क्यों करना है? ये जोड़ी सही नहीं दिख रही। वहीं एक ने वहां की सड़क को देखकर लिखा है- मुझे लगा सिर्फ हमारे यहां की सड़कें खोद रखी हैं, लेकिन नहीं। एक और यूजर ने लिखा- राजेश खन्ना की नातिन सबसे खूबसूरत स्टार किड्स में से एक हैं। एक और ने कहा- ये रणबीर कपूर की भांजी समायरा की तरह दिखती हैं।
You may also like
सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन इन 6 राशियों का आएगा हर तरफ से पैसा, भर जाएँगी तिजोरिया
शामली में रेत खनन विवाद में गोलीबारी, चार लोग घायल
Viet and Nam: A Poignant Exploration of Queer Love Amidst Tradition
OTT पर 5 भारतीय फिल्में जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुकी हैं
गुरुवार के दिन करें ये आसान उपाय,होगी धन की प्राप्ति