नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं ममता बनर्जी। लोग उन्हें 'दीदी' के नाम से जानते हैं। दीदी के कोलकाता को केंद्र सरकार की तरफ से एक खास तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल, भारतीय रेलवे नई दिल्ली और हावड़ा के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह इस रूट पर यह तीसरी प्रीमियम सर्विस होगी। इससे पहले राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस भी इस रूट पर चल रही हैं। देश का पहला वंदे भारत स्लीपररेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर 2024 में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अनावरण किया था। इसे BEML ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की टेक्नोलॉजी से बनाया है। इस बीच, इसका ट्रायल राजस्थान के कोटा में कर लिया गया है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर वर्जन की पहली गाड़ी नई दिल्ली और हावड़ा के बीच चलाई जाएगी। इसके लिए आईसीएफ में इस ट्रेन का दो रैक तैयार कर लिया गया है। गौरतलब है कि देश की पहली राजधानी एक्सप्रेस भी इसी रूट पर चलाई गई थी। राजधानी से कम समय लेगीरिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाल वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 1449 किलोमीटर की दूरी 15 घंटे से भी कम समय में तय करेगी। इसकी टॉप स्पीड 160 kmph होगी। यह इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी। यह राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस से भी तेज चलेगी। नई दिल्ली से हावड़ा के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, DD उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, धनबाद जंक्शन और आसनसोल जंक्शन पर रुकेगी। इस समय हावड़ा राजधानी दिल्ली से हावड़ा की दूरी को 17 घंटे पांच मिनट में तय करती है। कितने डिब्बे होंगेइस ट्रेन में 16 कोच होंगे। इनमें 11 डिब्बे AC 3-टियर के, 4 डिब्बे AC 2-टियर के और एक डिब्बा फर्स्ट क्लास AC का होगा। अभी जो इस रूट में राजधानी एक्सप्रेस चल रही है, उसमें आमतौर पर 22 डिब्बे होते हैं। कभी कभी जब भीड़ बढ़ती है तो ट्रेन में एक-आध एक्स्ट्रा कोच भी लगा दिए जाते हैं। वंदे भारत स्लीपर का क्या होगा किरायायूं तो रेलवे ने अभी तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के किराये पर कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के किराये से ऊपर रह सकता है। उसी तरह, जैसे वंदे भारत का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के किराये से ज्यादा है। बताया जाता है कि वंदे भारत स्लीपर में दिल्ली से हावड़ा तक AC 3-टियर का किराया लगभग 3,000 रुपये, AC 2-टियर का किराया लगभग 4,000 रुपये और फर्स्ट क्लास AC का किराया लगभग 5,100 रुपये होने की उम्मीद है। क्या होगी टाइमिंगवंदे भारत स्लीपर ट्रेन नई दिल्ली (NDLS) से लगभग 17:00 बजे रवाना हो कर अगले दिन सुबह 08:00 बजे (सुबह 8 बजे) हावड़ा जंक्शन पहुंच सकती है। वापसी में, यह हावड़ा जंक्शन से 17:00 बजे (शाम 5 बजे) रवाना होकर और अगले दिन सुबह 08:00 बजे नई दिल्ली पहुंच सकती है। बेहद आरामदायकरेलवे का कहना है कि नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से यात्रियों को बहुत आराम मिलेगा। यह ट्रेन समय पर भी चलेगी, जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। यह ट्रेन उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जो जल्दी और आराम से दिल्ली से हावड़ा जाना चाहते हैं। अब देखना यह है कि यह ट्रेन लोगों को कितनी पसंद आती है क्योंकि रेलवे ने इस ट्रेन को बनाने में बहुत मेहनत की है।
You may also like
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन
WhatsApp Tests On-Device 'Translate Messages' Feature in Beta: Privacy-Preserving Real-Time Translation Coming Soon
22 April 2025 Rashifal: इन तीन राशि के जातकों पर रहेगी हनुमान जी की विशेष कृपा
भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब
राशन कार्ड वालों के लिए जरूरी खबर, अगर ये काम नहीं किया तो कट जाएगा नाम