नई दिल्लीः साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के महिपालपुर इलाके में पानी गर्म करने के लिए बिजली की रॉड लगाने के दौरान करंट लगने से एक युवती की मौत हो गई। जांच में युवती की पहचान रिंगथुइलिउ फ्लोरेंस (Ringthuiliu Florence) (23) के रूप में हुई है। वह मणिपुर की रहने वाली थी। युवती एक निजी कंपनी में जॉब करती थी। वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
कमरे में मिला महिला का शवडीसीपी अमित गोयल के अनुसार, रविवार रात 8.19 पर पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि महिपालपुर स्थित मकान के एक कमरे में महिला मृत पड़ी है। कमरा अंदर से बंद है। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अंदर जाने पर देखा गया तो बाथरूम में 23 वर्षीय युवती का शव पड़ा था। पानी गर्म करने वाली बिजली की रॉड उसके हाथ में थी। पूछताछ करने पर उनकी पहचान मणिपुर की रहने वाली रिंगथुइलिउ फ्लोरेंस के रूप में हुई।
करंट लगने से मौतशुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि युवती नहाने के लिए बाथरूम गई थी। पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रॉड से उनकी का इस्तेमाल करते समय करंट लगने मौत हो गई। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो उसी बिल्डिंग में रहने वाली उनकी दोस्त उन्हें देखने गई। दोस्त ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। फिर उसने इसके विषय में पुलिस को कॉल की। युवती का शव मिलने के बाद क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में अभी तक कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।
चाबी वाले को बुलाकर खुलवाया गया कमराबिल्डिंग के केयरटेकर ने बताया कि युवती गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी। जून महीने में ही वह यहां किराए पर रहने आई थी। शाम साढ़े पांच बजे वह कमरे पर आई थी। बिल्डिंग में ही रहने वाली दोस्तों के साथ उसे शाम को घूमने जाना था। वह नहाकर आने की बात कहकर कमरे में चली गई थी। काफी देर तक वापस न आने पर दोस्तों को शक हुआ। उन्होंने इलाके से ही एक चाबी वाले को बुलाकर कमरा खुलवाया तो बाथरूम में फर्श पर उनका शव पड़ा था। पानी गर्म करने वाली रॉड उसके हाथ में थी।
कमरे में मिला महिला का शवडीसीपी अमित गोयल के अनुसार, रविवार रात 8.19 पर पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि महिपालपुर स्थित मकान के एक कमरे में महिला मृत पड़ी है। कमरा अंदर से बंद है। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अंदर जाने पर देखा गया तो बाथरूम में 23 वर्षीय युवती का शव पड़ा था। पानी गर्म करने वाली बिजली की रॉड उसके हाथ में थी। पूछताछ करने पर उनकी पहचान मणिपुर की रहने वाली रिंगथुइलिउ फ्लोरेंस के रूप में हुई।
करंट लगने से मौतशुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि युवती नहाने के लिए बाथरूम गई थी। पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रॉड से उनकी का इस्तेमाल करते समय करंट लगने मौत हो गई। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो उसी बिल्डिंग में रहने वाली उनकी दोस्त उन्हें देखने गई। दोस्त ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। फिर उसने इसके विषय में पुलिस को कॉल की। युवती का शव मिलने के बाद क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में अभी तक कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।
चाबी वाले को बुलाकर खुलवाया गया कमराबिल्डिंग के केयरटेकर ने बताया कि युवती गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी। जून महीने में ही वह यहां किराए पर रहने आई थी। शाम साढ़े पांच बजे वह कमरे पर आई थी। बिल्डिंग में ही रहने वाली दोस्तों के साथ उसे शाम को घूमने जाना था। वह नहाकर आने की बात कहकर कमरे में चली गई थी। काफी देर तक वापस न आने पर दोस्तों को शक हुआ। उन्होंने इलाके से ही एक चाबी वाले को बुलाकर कमरा खुलवाया तो बाथरूम में फर्श पर उनका शव पड़ा था। पानी गर्म करने वाली रॉड उसके हाथ में थी।
You may also like

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा... लाल किला ब्लास्ट में राजनाथ सिंह ने दी कड़ी चेतावनी, जानें क्या कहा

NPCIL Vacancy 2025: एनपीसीआईएल में डिप्टी मैनेजर और हिन्दी ट्रांसलेटर की भर्ती, सैलरी के साथ मिलेंगी ये 4 सुविधाएं

Nabinagar Voting Live: शिवहर की तरह नबीनगर में परचम लहरा पाएंगे आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद? देखिए वोटिंग के लाइव अपडेट्स

Dhamdaha Voting Live: नीतीश कुमार की खास नेता लेशी सिंह फिर से मैदान में, देखिए धमदाहा सीट पर वोटिंग के लाइव अपडेट्स

Gaya Voting Live: गयाजी सीट पर जीत के लिए बीजेपी के प्रेम कुमार 9वीं बार मैदान में, जनसुराज और कांग्रेस को हरा पाएंगे?




