Next Story
Newszop

'मन की बात' में चर्चा के बाद शहडोल के फुटबाल खिलाड़ियों को जर्मनी से न्योता, ट्रेनिंग के लिए PM मोदी ने की सराहना

Send Push
शहडोलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में एक बार फिर एमपी की प्रतिभाओं का जिक्र किया। उन्होंने मिनी ब्राजील के नाम से प्रसिद्ध शहडोल जिले की फुटबॉल प्रतिभाओं का उल्लेख किया। साथ ही बताया कि अब इन खिलाड़ियों को जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि जब उन्होंने एक पॉडकास्ट में शहडोल के विचारपुर गांव का जिक्र किया था। तब जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी और कोच डिडमार बायर डार्फड प्रभावित हुए।





दरअसल, पीएम मोदी ने रविवार को मासिक मन की बात कार्यक्रम में देश के नाम संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने जर्मनी के कोच की शहडोल के फुटबाल के खिलाड़ियों से जुड़ने की बात को साझा किया। कोच ने शहडोल के खिलाड़ियों की मेहनत और जुनून देखकर उन्हें जर्मनी की एक ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षण देने की पेशकश की। कोच के इस पहल से अब विचारपुर गांव के चार खिलाड़ी और एक कोच जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। मध्यप्रदेश की सरकार ने भी उनसे संपर्क किया है।





जर्मनी ट्रेनिंग लेने जाएंगे युवा प्रतिभा

मिनी ब्राजील के नाम से प्रसिद्ध शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर के चार खिलाड़ी और एक कोच जर्मनी में प्रशिक्षण लेने जाएंगे। पीएम मोदी की चर्चा और ब्राजील के कोच से ऑफर मिलने के बाद विचारपुर की गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है। यह गौरव विचारपुर के फुटबॉल खिलाड़ियों की लगन, समर्पण और कड़ी मेहनत का नतीजा है।





ये चार खिलाड़ी जाएंगे ट्रेनिंग लेने

खेल एवं युवक कल्याण विभाग के प्रभारी एएसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि इनमें दो बालक, दो बालिका खिलाड़ी और एक कोच शामिल हैं। जर्मनी का यह प्रशिक्षण खिलाड़ियों को न केवल आधुनिक तकनीक सिखाएगा, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए भी तैयार करेगा।





पीएम ने शहडोल जाने की अपील की

इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत, जुनून और सही मार्गदर्शन से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं भी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना सकती हैं। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे शहडोल जाकर वहां हो रहे स्पोर्ट्स रिवोल्यूशन को जरूर देखें।

Loving Newspoint? Download the app now