कटिहार: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब 'नाम बदलने' वाली सियासत की एंट्री हो गई है। बिहार में बीजेपी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फॉमूले पर चलने को तैयार है। इसकी झलक झारखंड के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के कटिहार दौरे के दौरान देखने को मिली। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को कटिहार जिले का दौरा किया। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। बता दें, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने मौजूदा विधायक निशा सिंह को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने उन पर दूसरी बार भरोसा जताया है।
निशिकांत दुबे ने आजमनगर का नाम धर्म नगरी करने का किया वादा
निशा सिंह के लिए कटिहार आए बीजेपी सांसद ने आजमनगर का धर्म नगरी करने का वाद कर दिया। निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार चुनाव, कटिहार-पूर्णिया, चुनाव जीतने के बाद कटिहार जिले के आजमनगर का नाम धर्म नगरी कर दिया जाएगा। इस ट्वीट के साथ निशिकांत दुबे ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें बीजेपी प्रत्याशी निशा सिंह और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद हैं।
यूपी में सीएम योगी ने किस-किस जगह के बदले नामबता दें, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार में आने के बाद कई शहरों के नामों को बदल दिया था। योगी सरकार ने इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद को अयोध्या कर दिया था। वहीं शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया था।
किस विधानसभा में आता है आजमनगर?
आजमनगर बिहार के कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 26 हजार 204 है. इसमें 1 लाख 70 हजार 382 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 1 लाख 55 हजार 817 महिला मतदाता है. इलाके की पहचान के रुप में गोरखनाथ मंदिर है.
निशिकांत दुबे ने आजमनगर का नाम धर्म नगरी करने का किया वादा
निशा सिंह के लिए कटिहार आए बीजेपी सांसद ने आजमनगर का धर्म नगरी करने का वाद कर दिया। निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार चुनाव, कटिहार-पूर्णिया, चुनाव जीतने के बाद कटिहार जिले के आजमनगर का नाम धर्म नगरी कर दिया जाएगा। इस ट्वीट के साथ निशिकांत दुबे ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें बीजेपी प्रत्याशी निशा सिंह और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद हैं।
बिहार चुनाव कटिहार-पूर्णिया, चुनाव जीतने के बाद कटिहार जिले के आजमनगर का नाम धर्म नगरी कर दिया जाएगा pic.twitter.com/2heVt1APMQ
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 21, 2025
यूपी में सीएम योगी ने किस-किस जगह के बदले नामबता दें, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार में आने के बाद कई शहरों के नामों को बदल दिया था। योगी सरकार ने इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद को अयोध्या कर दिया था। वहीं शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया था।
किस विधानसभा में आता है आजमनगर?
आजमनगर बिहार के कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 26 हजार 204 है. इसमें 1 लाख 70 हजार 382 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 1 लाख 55 हजार 817 महिला मतदाता है. इलाके की पहचान के रुप में गोरखनाथ मंदिर है.
You may also like
बिहार चुनाव: नीतीश पर तेजस्वी की टिप्पणी पर भड़के चिराग पासवान, कहा - महागठबंधन पूरी तरह बीमार
आईआईटी खड़गपुर और इमेजिंग में हुआ एमओयू, एमआरआई सिस्टम के लिए मिला एक मिलियन अमेरिकी डॉलर
विजेंद्र गुप्ता ने विठ्ठलभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि, बोले- सच्चा नेतृत्व ईमानदारी से होता है उत्पन्न
बुजुर्गों में डिमेंशिया का खतरा बढ़ा सकती हैं कुछ एंटी-एलर्जी दवाएं: अध्ययन –
2025 में भी तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का चेहरा हैं : मृत्युंजय तिवारी