Next Story
Newszop

RCB ने IPL में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 5-5 ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई-चेन्नई भी नहीं कर पाई ऐसा

Send Push
लखनऊ: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हमे आईपीएल 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में गजब का रोमांच देखने को मिला। कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा (नाबाद 85) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी और मयंक अग्रवाल (नाबाद 41) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 गेंद में 107 रन की अटूट साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपना दूसरा स्थान पक्का किया।इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 14 मैचों में 19 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान के साथ क्वालीफायर एक में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम अब गुरुवार को शीर्ष पर काबिज पंजाब किंग्स का सामना करेगी जबकि इसके अगले दिन एलीमिनेटर एक में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। सुपर जायंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 118 रन की पारी के बूते तीन विकेट पर 227 रन बनाये लेकिन आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बना कर इस लीग में सफलतापूर्वक सबसे बड़े लक्ष्य का अपना रिकॉर्ड कायम किया। आरसीबी ने इस जीत के साथ बनाया खास रिकॉर्डलखनऊ सुपर जायंट्स पर इस शानदार जीत के साथ आरसीबी ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। दरअसल, आरसीबी ने दूसरे टीम के घरेलू मैदान में लगातार 7 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी कायम किया। इसके साथ ही वह एक आईपीएल एडिशन में 7 में से 7 अवे मैच (सभी अवे मैच) जीतने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले कोई भी टीम ऐसा कारनामा नहीं कर पाई। केकेआर और मुंबई दोनों ने 2012 में 7-7 अवे मैच तो जीते थे, लेकिन उस समय टीमें ज्यादा थी और एक टीम 8 अवे गेम खेलती थी। ऐसे में आरसीबी एक सीजन में सभी अवे मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। आरसीबी ने तीसरी बार टॉप 2 में किया फिनिशऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लीग स्टेज में टॉप 2 में रही है। इससे पहले उन्होंने 2011 और 2016 में ऐसा किया था और दोनों ही बार वे फाइनल तक पहुंचे थे। (भाषा के इनपुट के साथ)
Loving Newspoint? Download the app now