अगली ख़बर
Newszop

उस मुस्लिम बच्ची की दुआओं ने बचा लिया... बाल-बाल बचकर लौटे बृजभूषण शरण सिंह ने बताई सेल्फी वाली मासूम की कहानी

Send Push
गोण्डा: उत्तर प्रदेश में भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा है। बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गए बृजभूषण के हेलिकॉप्टर की खेत में इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मौसम खराब होने की वजह से ऐसा हुआ। इस दौरान उन्होंने एक मुस्लिम बच्ची का जिक्र करते हुए कहा कि हादसे के माहौल से निकलने के बाद उन्होंने ये सोचा कि उस बच्ची की वजह से आज वो बच गए।

बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी तक से बात करते हुए बताया कि आज जब मैं एयरपोर्ट से निकल रहा थाएक मुस्लिम बच्ची थी दो-तीन महिलाओं के बीच तो उसने अपनी मम्मी से जिद किया कि मुझे इनके साथ फोटो खिंचवाना है वह सारे संकोच कर रहे थे क्योंकि मैं पगड़ी पहना हुआ था।



पूर्वा सांसद ने आगे बतायाकि फिर जब मैं उसे देखा तो मैंने फोटो उसके साथ खिंचवाया, वह बच्ची बहुत खुश हो गई और वह परिवार है बहुत खुश हो गया। किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया। जैसे ही मैं यह इमरजेंसी लैंडिंग वाले माहौल से निकला तो मुझे उसे बच्ची की याद आ गई कि आज की जो यह घटना टली है उसमें उसे बच्ची का भी रोल है, उसकी बच्ची की दुआएं काम आ गईं।


यह मामला गुरुवार शाम जब हुई वह भोजपुर जिले की संदेश विधानसभा सीट से एनडीए कैंडिडेट का प्रचार करने के लिए गए थे. रैली खत्म हुई तो वह हेलीकॉप्टर के जरिए दीनार विधानसभा सीट की तरफ रवाना हुए, इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया. तेज़ हवा और घने बादल होने की वजह से पायलट को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें