Paytm में एक बहुत ही काम का फीचर मिल रहा है, जिसे रिमांडर नाम से लाया गया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि फीचर का उपयोग क्या है। पेटीएम का रिमांडर फीचर लोगों को समय पर जरूरी पेमेंट करने की याद दिलाएगा। पेटीएम के जरिए ना सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट किया जाता है, बल्कि बिजली बिल, पानी का बिल, मोबाइल रिचार्ज, घर का किराया आदि का भुगतान भी करते हैं। कई बार हम समय पर बिल भरना भूल जाते हैं और इससे कई दिक्कतें आती हैं। ऐसे में पेटीएम का यह फीचर काफी उपयोगी है। Paytm ऐप में कॉन्टैक्ट, डेट और पेमेंट का कारण चुनकर अपना व्यक्तिगत रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करना का तरीका जानते हैं।   
   
क्या है पेटीएम का रिमाइंडर फीचर? Paytm का नया रिमाइंडर फीचर यूजर्स को उनके नियमित खर्चों जैसे ट्यूशन फीस, EMI या घरेलू वेतन के भुगतान समय पर करने की सुविधा दे रहा है। ‘रिमाइंडर’ फीचर आपके पिछले भुगतान पैटर्न को एनालिस करता है और यह पहचानता है कि उनमें से कौन से पेमेंट दोबार होने वाले हैं। ऐसे पेमेंट के लिए यूजर्स को रिमाइंडर सेट करने का सुझाव दिया जाता है। यह यूजर्स को उनके अपकमिंग पेमेंट को आसानी से करने की सुविधा देता है। इससे खर्चों की बेहतर योजना बनाना और ट्रैक करना आसान हो जाता है।
   
Paytm पर रिमाइंडर सेट कैसे करें?
     
...तो करना होगा ऐप अपडेट Paytm का यह नया फीचर यूजर्स को स्मार्ट तरीके से अपने खर्चों को मैनेज करने, बजट पर कंट्रोल रखने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने में मदद करता है। अगर आपको अभी यह ऑप्शन ऐप में नहीं मिल रहा है तो पहले अपने पेटीएम ऐप को अपडेट करें। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर iOS पर जाकर ऐप अपडेट कर सकते हैं।
क्या है पेटीएम का रिमाइंडर फीचर? Paytm का नया रिमाइंडर फीचर यूजर्स को उनके नियमित खर्चों जैसे ट्यूशन फीस, EMI या घरेलू वेतन के भुगतान समय पर करने की सुविधा दे रहा है। ‘रिमाइंडर’ फीचर आपके पिछले भुगतान पैटर्न को एनालिस करता है और यह पहचानता है कि उनमें से कौन से पेमेंट दोबार होने वाले हैं। ऐसे पेमेंट के लिए यूजर्स को रिमाइंडर सेट करने का सुझाव दिया जाता है। यह यूजर्स को उनके अपकमिंग पेमेंट को आसानी से करने की सुविधा देता है। इससे खर्चों की बेहतर योजना बनाना और ट्रैक करना आसान हो जाता है।
Paytm पर रिमाइंडर सेट कैसे करें?
- स्टेप 1- इसके लिए आपको Paytm ओपन करना है। इसके बाद “To Mobile” सेक्शन में जाएं।
 - स्टेप 2- फिर आपको Reminders टैब पर टैप करना है।
 - स्टेप 3- सुझाए गए रिमाइंडर्स में से कोई ऑप्शन सिलेक्ट करें या फिर ‘Create New’ पर टैप करें।
 - स्टेप 4- अब संपर्क और तारीख चुनें। फिर भुगतान का उद्देश्य (यह ऑप्शनल है) दर्ज करें।
 - स्टेप 5- फिर ‘Set Reminder’ पर टैप करें।
 - स्टेप 6- अब आपके द्वारा तय की गई तारीख पर Paytm आपको नोटिफिकेशन अलर्ट भेजेगा ताकि कोई भी भुगतान छूट न जाए।
 
...तो करना होगा ऐप अपडेट Paytm का यह नया फीचर यूजर्स को स्मार्ट तरीके से अपने खर्चों को मैनेज करने, बजट पर कंट्रोल रखने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने में मदद करता है। अगर आपको अभी यह ऑप्शन ऐप में नहीं मिल रहा है तो पहले अपने पेटीएम ऐप को अपडेट करें। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर iOS पर जाकर ऐप अपडेट कर सकते हैं।
You may also like

डेंगू से बचाव बेहद जरूरी, देसी नुस्खों से पाया जा सकता है आराम

Palanhar Yojana : अनाथ बच्चों को हर महीने ₹2500 की मदद, जानें कैसे मिलेगा लाभ

कल का मौसम 05 नवंबर 2025: 12 राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में बादलों का डेरा, जानें अपने प्रदेश का हाल

झारखंड: 421 महिला सुपरवाइजर की नियुक्ति पर हाईकोर्ट से रोक बरकरार, 6 नवंबर को अगली सुनवाई

EPFO पोर्टल पर अब खुद अपडेट करें नौकरी छोड़ने की तारीख, जानिए तरीका




