अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर हमलावर दिखे। उन्होंने विजन-2047 को लेकर बहस में शामिल होने के लिए सभी सदस्यों के साथ विशेष तौर पर नेता विरोधी दल का भी स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर कविताओं, रामचरितमानस की चौपाइयां और शायरी का प्रयोग करते हुए जमकर कटाक्ष किए। इसी बीच जब नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मेडिकल कॉलेज निर्माण पर आपत्ति जताई तो योगी ने उनको नसीहत देते हुए कहा कि इस उम्र में दुश्मनी नहीं घर बुलाकर भोजन कराइए, ब्रजेश पाठक ही इलाज में काम आएंगे।
योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को लेकर कहा कि आप काफी बुजुर्ग हैं, अनुभवी हैं। वे जब अपने स्वयं के विवेक से बोलते हैं तो सही बोलते हैं, मगर जब दूसरों के द्वारा संचालित होने लगते हैं तो दिक्कत होती है। उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि कभी-कभी उनको मुर्गा भी याद आने लगता है, जिस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि खाने-पीने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। वहीं, विरोधी दल के सदस्यों द्वारा कही गई बातों पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुझे इस पर एक बात याद आयी है कि 'बड़ा हसीन है इनकी जबान का जादू, लगाकर आग बात बहारों की करते हैं।' उन्होंने कहा कि मैं देख रहा था कि विपक्ष की सोच विकास की कम और सत्ता प्राप्ति पर ज्यादा सीमित थी।
2016 तक किसानों की आंखों में आपने धूल झोंकने का काम किया
योगी ने कहा कि जिन्होंने रात में चुन-चुनकर बस्तियां लूटीं वही नसीब के मारों की बात करते हैं। विपक्ष पर हमलावर रहे योगी ने एमएसपी को लेकर नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2016 तक किसानों की आंखों में आपने धूल झोंकने का काम किया। उनके खाद्यान्न उत्पादन को बिचौलियों के माध्यम से आपने खरीदने का काम किया था। वहीं, आज डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप लोग जब गौमाता को धोखा दे सकते हैं तो किसको नहीं धोखा देंगे आप। आप गाय का दूध तो पीते थे, मगर उन्हें सड़कों पर छोड़ देते थे, कसाइयों के हवाले करा देते थे।
आपको तो गौमाता का ही श्राप ले डूबेगा
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि आज डबल इंजन की सरकार में 7727 गो आश्रय स्थलों में गोवंश को रखा गया है। आपने गाय का दूध जरूर पीया पर कुछ ऐसा नहीं किया, जिससे गाय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित हो सके। आपको तो गौमाता का ही श्राप ले डूबेगा, इसीलिए 2027 में सत्ता में आने का सपना मत देखिए। माता प्रसाद पाण्डेय के समक्ष पंडित श्याम नारायण पाण्डेय की पंक्तियों को पढ़ते हुए योगी ने कहा कि यूपी की विरासत हर व्यक्ति नहीं पा सकता है, ये महाकाल का आसन है इस पर न किसी का शासन है। नित सिसक रहा कमलासन है, यह सिंहासन सिंहासन है। यह सम्मानित अधिराजों से, अर्चित है राज समाजों से। इसके पद रज पोंछे जाते हैं भूपों के सिर के ताजों से। इसकी रक्षा के लिए भी कुर्बानी पर कुर्बानी है। राणा तू इसकी रक्षा कर, ये सिंहासन स्वाभिमानी है। ये विरासत वही है जो काशी, अयोध्या, मां विध्यवासिनी धाम और चित्रकूट में देखने को मिल रही है। आपको पीड़ा होती है।
योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को लेकर कहा कि आप काफी बुजुर्ग हैं, अनुभवी हैं। वे जब अपने स्वयं के विवेक से बोलते हैं तो सही बोलते हैं, मगर जब दूसरों के द्वारा संचालित होने लगते हैं तो दिक्कत होती है। उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि कभी-कभी उनको मुर्गा भी याद आने लगता है, जिस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि खाने-पीने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। वहीं, विरोधी दल के सदस्यों द्वारा कही गई बातों पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुझे इस पर एक बात याद आयी है कि 'बड़ा हसीन है इनकी जबान का जादू, लगाकर आग बात बहारों की करते हैं।' उन्होंने कहा कि मैं देख रहा था कि विपक्ष की सोच विकास की कम और सत्ता प्राप्ति पर ज्यादा सीमित थी।
2016 तक किसानों की आंखों में आपने धूल झोंकने का काम किया
योगी ने कहा कि जिन्होंने रात में चुन-चुनकर बस्तियां लूटीं वही नसीब के मारों की बात करते हैं। विपक्ष पर हमलावर रहे योगी ने एमएसपी को लेकर नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2016 तक किसानों की आंखों में आपने धूल झोंकने का काम किया। उनके खाद्यान्न उत्पादन को बिचौलियों के माध्यम से आपने खरीदने का काम किया था। वहीं, आज डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप लोग जब गौमाता को धोखा दे सकते हैं तो किसको नहीं धोखा देंगे आप। आप गाय का दूध तो पीते थे, मगर उन्हें सड़कों पर छोड़ देते थे, कसाइयों के हवाले करा देते थे।
मेडिकल कॉलेज को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आपत्ति जताई तो सुनिए योगी ने क्या कहा @NavbharatTimes pic.twitter.com/HJUD1YqgQx
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) August 14, 2025
आपको तो गौमाता का ही श्राप ले डूबेगा
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि आज डबल इंजन की सरकार में 7727 गो आश्रय स्थलों में गोवंश को रखा गया है। आपने गाय का दूध जरूर पीया पर कुछ ऐसा नहीं किया, जिससे गाय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित हो सके। आपको तो गौमाता का ही श्राप ले डूबेगा, इसीलिए 2027 में सत्ता में आने का सपना मत देखिए। माता प्रसाद पाण्डेय के समक्ष पंडित श्याम नारायण पाण्डेय की पंक्तियों को पढ़ते हुए योगी ने कहा कि यूपी की विरासत हर व्यक्ति नहीं पा सकता है, ये महाकाल का आसन है इस पर न किसी का शासन है। नित सिसक रहा कमलासन है, यह सिंहासन सिंहासन है। यह सम्मानित अधिराजों से, अर्चित है राज समाजों से। इसके पद रज पोंछे जाते हैं भूपों के सिर के ताजों से। इसकी रक्षा के लिए भी कुर्बानी पर कुर्बानी है। राणा तू इसकी रक्षा कर, ये सिंहासन स्वाभिमानी है। ये विरासत वही है जो काशी, अयोध्या, मां विध्यवासिनी धाम और चित्रकूट में देखने को मिल रही है। आपको पीड़ा होती है।
You may also like
धर्म बदलकर राधा बनकर शादी करने वाली दानिया खान बोली- मैंने कोई धर्म नहीं बदला, सिर्फ लिव इन में रहीं
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानीˈ हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
चीन ने यूएनआरडब्ल्यूए को दान दिया
बलूचिस्तान हाई कोर्ट में इंटरनेट सेवाएं निलंबन के खिलाफ याचिका स्वीकार
आत्मा राम स्मारक इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्राइस्ट चर्च ने एलन हाउस स्कूल को 36 रन से हराया