Next Story
Newszop

'अनुपमा' में मां-बेटी के झगड़े का सामने आया नया प्रोमो तो देख माथा पीटने लगे लोग, कहा- अब तक का सबसे खराब शो

Send Push
राजन शाही का पॉप्युलर शो 'अनुपमा' एक बार फिर नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण ट्रोल्स के निशाने पर आ गया है। शो का नया प्रोमो आया है, जिसमें राही यानी छोटी अनु अपनी मां अनुपमा पर क्रिमिनल राघव को जेल से बचाने के लिए चिल्लाती हुई दिखाई दे रही है। साथ ही बता रही हैं कि राघव ने ही उसे जान से मारने की कोशिश की थी। अब मां-बेटी की इस नोंकझोंक को देखकर लोगों ने माथा पीट लिया है। उन्होंने इसे 'अब तक का सबसे खराब शो' कहा है। 'अनुपमा' के प्रोमो में राही ने एक बार फिर अनुपमा को दोषी ठहराया और उसे याद दिलाया कि कैसे उसने पहले तोशु (अनुपमा के बेटे) पर भरोसा करने के पक्ष में उसे और अनुज दोनों को अनदेखा किया था, और फिर से उस पर अपनी बेटी को फिर से अनदेखा करने का आरोप लगाया, वह भी एक अपराधी के लिए। अब इस पर लोगों ने रिएक्ट किया। 'अनुपमा' का नया प्रोमो देख लोगों ने पीटा माथाकई यूजर्स ने बताया कि 'अनुपमा' में वही पुराना ड्रामा वापस आ गया है - अनुपमा फिर से रो रही है और अपनी बेटी का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रही है, जबकि राही हर मोड़ पर उसे बदनाम कर रही है और बेइज्जत कर रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'छोटे बच्चों वाला रिएक्शन क्यों देती है अनुपमा। पहले जिस तरह से वह माफी मांगते हुए अपने कान पकड़ रही थी और फिर रोते हुए गले लग रही थी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सोरी सोरी... मेरी गलती है। मां अपने बच्चों के लिए कितना करती है क्या उसके पास ओवरएक्टिंग तक का भी अधिकार नहीं।' image 'अनुपमा' को लोगों ने बताया बदतर शो'अनुपमा' के प्रोमो को देख एक यूजर ने लिखा, 'यह दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है। ईमानदारी से कहूं तो अनुपमा बहुत इरिटेटिंग हो गया है।' एक ने लिखा, 'इसका फिर नाटक चालू हुआ।' एक ने लिखा, 'यह अब तक का सबसे खराब शो है। राजन शाही के सस्ते विचार इस शो से पूरी तरह से दिख रहे हैं।' बता दें कि इस शो में कई जेनेरेशन लीप आ चुके हैं। कई पुराने स्टार्स इस शो को छोड़कर जा चुके हैं, जिसमें गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का नाम शामिल है। अब इसमें फिर से वही पुराना ट्रैक देखकर लोगों को मायूसी हो रही है
Loving Newspoint? Download the app now