बड़वानी: एक ट्रांसपोर्टर ट्रक मालिक और ड्राइवर ने अपनी कड़की मिटाने के लिए गजब जुगाड़ जमाया। उन्होंने एक व्यापारी के 31 टन गेहूं को पहुंचने का जिम्मा लिया। फिर रास्ते में ही पूरा माल बेचकर हाईवे में ट्रक को पलटा दिया। इसके बाद व्यापारी को कॉल कर बताया कि ट्रक के पलटने के बाद ग्रामीण सारा गेहूं लूटकर ले गए हैं। इसके बाद व्यापारी ने थाने पहुंच शिकायत की। सेंधवा के एसडीओपी अजय वाघमारे ने बताया कि व्यवसायी यश गोयल ने उन्हें शिकायत की थी। व्यापारी ने अपने गुरु कृपा एग्रोटेक कंपनी का 31220 किलो गेहूं महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र के सनसनवाड़ी भेजना था। इसके लिए सेंधवा की शिव कृपा रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट को माल पहुंचाने के लिए बुक किया था। लेकिन ट्रांसपोर्टर और वाहन चालक के द्वारा बताया गया कि ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है। और अधिकांश माल ग्रामीणों ने लूट लिया गया है। ट्रक ड्राइवर की हिम्मत के चलते कुछ माल बच गया है। व्यापारी ने पुलिस में की शिकायतएसडीपी ने बताया कि उन्हें आवेदन मिलने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के धूलिया जिले के सीनियर पुलिस अधिकारियों से इस मामले की चर्चा की। इसके बाद प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि इस मामले में हकीकत कुछ और ही है। इसके बाद महाराष्ट्र की शिरपुर तालुका थाने की सांगवी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांसपोर्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के सांगवी के पुलिस इंस्पेक्टर जयपाल हीरे ने बताया कि बड़वानी जिले के सेंधवा के ट्रांसपोर्टर पवन कुमरावत, वाहन मालिक आकाश बाविस्कर और वाहन चालक संतोष जमरे को गिरफ्तार कर लिया गया। लूटा नहीं बेच दिया गेहूंतीनों ने पूछताछ में बताया कि उक्त गेंहू बड़वानी जिले के गवाड़ी में किसी व्यक्ति को बेच दिया। और इसके बाद 2 मई की सुबह महाराष्ट्र के सांगवी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 के समीप ट्रक को पलटा दिया। उन्होंने व्यापारी को सूचना दी कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में से ग्रामीणों ने अधिकांश गेहूं लूट लिया है। व्यापारी को ऐसे हुई शंका सांगवी थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र के हाड़ाखेड़ चेकपोस्ट पर ट्रक का वजन बहुत कम पाया गया। इससे व्यापारी को गड़बड़ी की शंका हुई। और उन्होंने पुलिस को जाकर शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों ने क्यों बेचा गेहूं पूछताछ में ट्रांसपोर्टर पवन कुमरावत ने बताया कि वह कड़की में था। उसे पैसों की बहुत जरूरत थी। इसलिए वाहन चालक और वाहन मालिक के साथ मिलकर उसने यह षड्यंत्र रचा। उन्होंने बताया कि ट्रक मालिक इंश्योरेंस भी लेना चाहता था और अवैध रूप गेहूं बेचने की कीमत उसे मिल ही चुकी थी। पुलिस ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर शनिवार के दिन कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोपियों को रिमांड में लेने के साथ ही गेहूं खरीदने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गेहूं बेचने का पहला अपराध बड़वानी जिले में हुआ था। इसलिए उन्होंने व्यापारी को मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में आवेदन देने के लिए कहा।
You may also like
रणवीर इलाहाबादिया का जीवन मंत्र: सकारात्मकता के लिए क्या करें?
आज इन 6 राशि वालो को धैर्य से लेना होगा काम, रविवार के दिन शनिदेव को तेल से करे अभिषेक
ज्योति स्कूल प्रबंधन को इतनी छूट क्यों? bJP नेता गौरव तिवारी ने टैक्स वसूली नहीं होने पर रीवा नगर निगम को घेरा
चीन में बनें डॉक्टर, 20 लाख में होगी MBBS, देखें टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
कैन फिल्म महोत्सव में पेड़ गिरने से घायल हुआ जापानी निर्माता