सिवान: चुनावी माहौल के बीच बिहार में एक दारोगा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दारोगा का गला रेत कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद आम लोगों के साथ पुलिस महकमे में भी सनसनी फैल गई है।जिन दारोगा की हत्या की गई है वो सिवान जिले में पोस्टेड थे।
दरौंदा थाना के ASI का मर्डर
अपराधियों ने जिस ASI (पुलिस दारोगा) की हत्या की गई है, उनका नाम अनिरुद्ध कुमार था और वो दरौंदा थाने में पोस्टेड थे। बताया जा रहा है कि वो छठ पर्व को लेकर वो दरभंगा के अपने पैतृक घर गए थे। उनके साथ उनका परिवार भी गया था। परिवार को वो छोड़ कर वो सिवान लौटे थे। इसके बाद दरौंदा थाने के एक गांव सिरसांव नया टोला के अरहर की खेत में उनकी लाश मिली।
गला रेत कर दारोगा को उतारा मौत के घाट
अपराधियों ने ASI अनिरुद्ध कुमार का चाकू या वैसे ही किसी धारदार हथियार से गला रेत दिया था। हत्या से पहले अपराधियों ने दारोगा के हाथ और पैर बांध दिए थे। शक है कि पहले दारोगा की जमकर पिटाई की गई, इसके बाद किसी धारदार हथियार से ASI अनिरुद्ध कुमार का गला रेत दिया गया। मौका ए वारदात के पास से पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं।
किसने मारा दारोगा को इतनी बेरहमी से, जांच शुरू
दारोगा अनिरुद्ध कुमार की लाश सिविल ड्रेस में मिली है। उन्होंने हत्या के वक्त वर्दी नहीं पहनी थी। पुलिस भी इसी एंगल पर जांच कर रही है कि क्या किसी सूचना पर ASI कहीं अकेले निकले थे या किसी ने उन्हें सुनियोजित तरीके से बुलाकर मौत के घाट उतरवा दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दरौंदा थाना के ASI का मर्डर
अपराधियों ने जिस ASI (पुलिस दारोगा) की हत्या की गई है, उनका नाम अनिरुद्ध कुमार था और वो दरौंदा थाने में पोस्टेड थे। बताया जा रहा है कि वो छठ पर्व को लेकर वो दरभंगा के अपने पैतृक घर गए थे। उनके साथ उनका परिवार भी गया था। परिवार को वो छोड़ कर वो सिवान लौटे थे। इसके बाद दरौंदा थाने के एक गांव सिरसांव नया टोला के अरहर की खेत में उनकी लाश मिली।
गला रेत कर दारोगा को उतारा मौत के घाट
अपराधियों ने ASI अनिरुद्ध कुमार का चाकू या वैसे ही किसी धारदार हथियार से गला रेत दिया था। हत्या से पहले अपराधियों ने दारोगा के हाथ और पैर बांध दिए थे। शक है कि पहले दारोगा की जमकर पिटाई की गई, इसके बाद किसी धारदार हथियार से ASI अनिरुद्ध कुमार का गला रेत दिया गया। मौका ए वारदात के पास से पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं।
किसने मारा दारोगा को इतनी बेरहमी से, जांच शुरू
दारोगा अनिरुद्ध कुमार की लाश सिविल ड्रेस में मिली है। उन्होंने हत्या के वक्त वर्दी नहीं पहनी थी। पुलिस भी इसी एंगल पर जांच कर रही है कि क्या किसी सूचना पर ASI कहीं अकेले निकले थे या किसी ने उन्हें सुनियोजित तरीके से बुलाकर मौत के घाट उतरवा दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
You may also like

तालिबान के सबसे बड़े दुश्मन को पाल रहा पाकिस्तान, पेशावर में मारा गया ISIS का टॉप कमांडर, मुनीर की खुली पोल

'एसटीईएम' में महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर देना विकसित भारत के विजन के लिए भी जरूरी : एफएलओ

मोहम्मद शमी बनाम जसप्रीत बुमराह: 50 टेस्ट मैचों के बाद किसका पलड़ा भारी?

Travel Tips: सर्दियों में आप भी घूमने जा सकते हैं अभी उत्तराखंड में इस जगह पर

बिहार में सीएम-डिप्टी सीएम फेस की घोषणा न होने पर मुकेश सहनी बोले, भाजपा विश्वास लायक नहीं




