लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक लड़की फिल्म देखने आई थी। फिल्म के इंटरवल के दौरान उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह लेडीज बाथरूम से चिल्लाते हुए बाहर निकली। लड़की ने बताया कि इंटरवल होने पर वह बाथरूम के लिए गई थी, उसके पीछे-पीछे एक युवक भी घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा। मॉल के स्टॉफ और लड़की के दोस्तों ने युवक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले युवक को कर दिया।
कुशीनगर के कसया इलाके की एक लड़की अपनी सहेली और अन्य दो परिचितों के साथ गोरखपुर स्थित मॉल में फिल्म देखने आई थी। सभी फिल्म देख रहे थे। इंटरवल हुआ तो लड़की बाथरूम चली गई। उसके पीछे-पीछे एक युवक भी घुस गया। लड़की चिल्लाते हुए बाथरूम से बाहर निकली। उसने आरोप लगाया कि युवक उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी शिकायत लड़की और उसके दोस्तों ने मॉल स्टॉफ से की। युवक को लड़की के दोस्तों और मॉल स्टॉफ ने पकड़ लिया। उससे जब सवाल किया गया तो कोई जवाब नहीं दे पाया।
लोगों की भीड़ में से किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची ने युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक भी कुशीनगर के थाना पड़रौना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है, जो भी तथ्य मिलेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हंगामा होने के चलते काफी देर तक शो रुका रहा। पुलिस आरोपी को साथ लेकर थाने चली गई।
कुशीनगर के कसया इलाके की एक लड़की अपनी सहेली और अन्य दो परिचितों के साथ गोरखपुर स्थित मॉल में फिल्म देखने आई थी। सभी फिल्म देख रहे थे। इंटरवल हुआ तो लड़की बाथरूम चली गई। उसके पीछे-पीछे एक युवक भी घुस गया। लड़की चिल्लाते हुए बाथरूम से बाहर निकली। उसने आरोप लगाया कि युवक उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी शिकायत लड़की और उसके दोस्तों ने मॉल स्टॉफ से की। युवक को लड़की के दोस्तों और मॉल स्टॉफ ने पकड़ लिया। उससे जब सवाल किया गया तो कोई जवाब नहीं दे पाया।
लोगों की भीड़ में से किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची ने युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक भी कुशीनगर के थाना पड़रौना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है, जो भी तथ्य मिलेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हंगामा होने के चलते काफी देर तक शो रुका रहा। पुलिस आरोपी को साथ लेकर थाने चली गई।
You may also like

एकˈ गाँव के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

पतिˈ के होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..﹒

बड़ेˈ भाई की शादी में छोटे भाई की खुल गई किस्मत और दूल्हा पहुंचा जेल और छोटे ने ले लिए 7 फेरे﹒

कालेˈ और जहरीले सांप के बराबर होते हैं ऐसे व्यक्ति, इनसे दूर रहेंगे तो होगा फायदा ही फायदा﹒

शरीरˈ में जाते ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान﹒




