टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने शनिवार को अपना 42वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनके पति जैद दरबार ने एक बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला सरप्राइज दिया। इस सरप्राइज का वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसे देखकर कपल के लिए ढेर सारी दुआएं कर रहे हैं।
वीडियो में जैद ने गौहर के लिए एक खूबसूरत टेबल सजाई थी, जिस पर दो केक रखे थे। लेकिन सबसे खास बात थी जैद का गौहर के लिए लिखा खत, जिसे उन्होंने अपने हाथ से लिखा था। इस खत में जैद ने अपने दिल की सारी भावनाएं और जज्बात गौहर के लिए खुले दिल से लिखे। खत पढ़ते हुए गौहर भावुक हो गईं और उन्होंने जैद को गले लगाते हुए प्यार से कहा- आई लव यू।
'मैं कितना भाग्यशाली हूं, और इस साल और भी ज्यादा शुक्रगुजार हूं'वीडियो के आखिर में दोनों साथ में केक काटते हुए जन्मदिन सेलिब्रेट करते नजर आए। जैद ने अपने पोस्ट में लिखा- मेरी जानू, जन्मदिन मुबारक हो। हर साल मैं सोचता हूं कि मैं कितना भाग्यशाली हूं, और इस साल और भी ज्यादा शुक्रगुजार हूं। तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं, बल्कि हमारे बेटे जिहान की सबसे अद्भुत मां हो और जल्द ही हमारे परिवार में एक और नन्हा मेहमान आने वाला है। तुम्हारा हर काम प्यार और साहस के साथ करना मुझे और भी ज्यादा तुम्हारी तारीफ करने पर मजबूर करता है।'
'मुझे पता है कि ये हमेशा आसान नहीं होता'जैद ने आगे लिखा, 'मुझे पता है कि ये हमेशा आसान नहीं होता, रातों की नींद कम होना, त्याग करना और सबकी देखभाल करना। लेकिन मैं ये सब देखता हूं और चाहता हूं कि तुम हमेशा जानो कि तुम मेरे, जिहान के और हमारे पूरे परिवार के लिए कितनी अहम हो।'
'जिंदगी के सबसे अच्छे पल बेहद साधारण होते हैं'गौहर ने भी इस प्यार भरे सरप्राइज पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, 'जिंदगी के सबसे अच्छे पल बेहद साधारण होते हैं। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे सबसे अच्छा पति मिला। मैं तुमसे प्यार करती हूं।'
गौहर के करीबी दोस्तों ने भेजा प्यारजन्मदिन की इस खुशी में गौहर के करीबी दोस्तों ने उनके लिए प्यार भेजा। टीवी एक्टर नकुल मेहता ने उन्हें 'मां बनने वाली सबसे खुश महिला कहा और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। करण वीर ग्रोवर ने भी उनके लिए ढेर सारी खुशियों और आशीर्वाद की कामना की। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी हार्ट इमोजी भेजकर उन दोनों के लिए प्यार जताया है।
वीडियो में जैद ने गौहर के लिए एक खूबसूरत टेबल सजाई थी, जिस पर दो केक रखे थे। लेकिन सबसे खास बात थी जैद का गौहर के लिए लिखा खत, जिसे उन्होंने अपने हाथ से लिखा था। इस खत में जैद ने अपने दिल की सारी भावनाएं और जज्बात गौहर के लिए खुले दिल से लिखे। खत पढ़ते हुए गौहर भावुक हो गईं और उन्होंने जैद को गले लगाते हुए प्यार से कहा- आई लव यू।
'मैं कितना भाग्यशाली हूं, और इस साल और भी ज्यादा शुक्रगुजार हूं'वीडियो के आखिर में दोनों साथ में केक काटते हुए जन्मदिन सेलिब्रेट करते नजर आए। जैद ने अपने पोस्ट में लिखा- मेरी जानू, जन्मदिन मुबारक हो। हर साल मैं सोचता हूं कि मैं कितना भाग्यशाली हूं, और इस साल और भी ज्यादा शुक्रगुजार हूं। तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं, बल्कि हमारे बेटे जिहान की सबसे अद्भुत मां हो और जल्द ही हमारे परिवार में एक और नन्हा मेहमान आने वाला है। तुम्हारा हर काम प्यार और साहस के साथ करना मुझे और भी ज्यादा तुम्हारी तारीफ करने पर मजबूर करता है।'
'मुझे पता है कि ये हमेशा आसान नहीं होता'जैद ने आगे लिखा, 'मुझे पता है कि ये हमेशा आसान नहीं होता, रातों की नींद कम होना, त्याग करना और सबकी देखभाल करना। लेकिन मैं ये सब देखता हूं और चाहता हूं कि तुम हमेशा जानो कि तुम मेरे, जिहान के और हमारे पूरे परिवार के लिए कितनी अहम हो।'
'जिंदगी के सबसे अच्छे पल बेहद साधारण होते हैं'गौहर ने भी इस प्यार भरे सरप्राइज पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, 'जिंदगी के सबसे अच्छे पल बेहद साधारण होते हैं। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे सबसे अच्छा पति मिला। मैं तुमसे प्यार करती हूं।'
गौहर के करीबी दोस्तों ने भेजा प्यारजन्मदिन की इस खुशी में गौहर के करीबी दोस्तों ने उनके लिए प्यार भेजा। टीवी एक्टर नकुल मेहता ने उन्हें 'मां बनने वाली सबसे खुश महिला कहा और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। करण वीर ग्रोवर ने भी उनके लिए ढेर सारी खुशियों और आशीर्वाद की कामना की। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी हार्ट इमोजी भेजकर उन दोनों के लिए प्यार जताया है।
You may also like
कार है या नाव? हॉन्गकॉन्ग में पानी में तैरती दिखी कार, लोग पूछ रहे लाइसेंस है?
स्वस्थ वैवाहिक जीवन के लिए शादी से पहले जरूर कराएं ये 4ˈ मेडिकल टेस्ट, वरना आ सकती है दिक्क्त
प्लास्टिक का ये यूज देखा क्या? स्कूल के बच्चों ने निकाला कमाल का 'इको ब्रिक्स' वाला आइडिया
जयशंकर बोले- भारत-अमेरिका की कट्टी नहीं, ट्रेड पर बातचीत जारी
चेतेश्वर पुजारा: टेस्ट क्रिकेट की 'अंतिम दीवार'