नई दिल्ली: तिमारपुर के गांधी विहार में यूपीएससी छात्र रामकेश मीणा के मर्डर के पीछे की तमाम थ्योरी के साथ पहली बार परिवार सामने आया। उन्होंने NBT से बात करते हुए हत्याकांड के पीछे की कहानियों को 'मिसलीड' बताया। परिवार का दावा है कि अगर ब्लैकमेलिंग की कहानी में सचाई होती तो हत्या से 24 घंटे पहले से अमृता रामकेश के साथ थी। वह कथित कंप्यूटर की 'हार्ड डिस्क' को आराम से डिस्ट्रॉय या निकाल कर ले जा सकती थी।
परिवार ने किया दावा
परिवार ने दावा किया कि अमृता 4 अक्टूबर से ही रामकेश के साथ थी। अगर उसका इरादा हार्ड डिस्क हासिल करना था तो वह तब भी चोरी कर सकती थी। परिवार ने सटीक टाइमिंग बताते हुए कहा कि जिस रात हत्या हुई, उस शाम रामकेश 5:57 पर शनि बाजार में सब्जी लेने निकले थे और रात 8:54 पर लौटे।
रूम के आसपास दिखाई दिए हैं आरोपी
इस दौरान भी अमृता हार्ड डिस्क को डिस्ट्रॉय या चोरी कर सकती थी। इस दौरान 7:22 पर अमृता रूम से नीचे भी गई थी। रामकेश ने उसे सब्जी थमाई थी। 7:58 पर सब्जी लेकर अमृता रूम पर लौटी थी। यही वो अहम मोड़ था जब अमृता के दोनों आरोपी साथी संदीप और सुमित रूम के आसपास दिखाई दिए हैं।
प्री प्लान मर्डर होने को लगाया आरोप
परिवार का कहना है कि इससे साफ है कि यह हार्ड डिस्क को हासिल करना नहीं बल्कि प्री प्लान मर्डर था। दोनों आरोपी बाद में कैप और मास्क लगाकर आए। जब रामकेश रूम पर पहुंचे। उसके 4 मिनट बाद दोनों आरोपी कमरे में दाखिल हुए और हत्या को अंजाम दिया। अमृता 5 बैग ले जाती हुई दिख रही है। पुलिस ने हार्डडिस्क तो रिकवर कर ली, लेकिन लैपटॉप रिकवर नहीं हुए है। 5 अक्टूबर की रात रामकेश की आग लगाकर हत्या कर दी थी।
पुलिस कराएगी 'गेट एनालिसिस
टेस्ट': पुलिस अब गुजरात की नेशनल फरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी से 'गेट एनालिसिस टेस्ट' कराने की तैयारी कर रही है। इसकी पुष्टि डीसीपी राजा बांठिया ने की। अगले हफ्ते इस संबंध में पुलिस अप्रोच करेगी। फरेंसिक साइंस ग्रेजुएट अमृता चौहान पर शिकंजा कसेगी।
बारीकी से देखी जाती है शरीर की हरकत
इस टेस्ट में शरीर की हर हरकत को बारीकी से देखा जाता है ताकि चलने का एक खास 'सिग्नेचर' पहचाना जा सके। इसमें चाल, सिर की पोजीशन, कदम की लंबाई, हाथों का मूवमेंट, पैरों की पोजीशन शामिल है।
परिवार ने किया दावा
परिवार ने दावा किया कि अमृता 4 अक्टूबर से ही रामकेश के साथ थी। अगर उसका इरादा हार्ड डिस्क हासिल करना था तो वह तब भी चोरी कर सकती थी। परिवार ने सटीक टाइमिंग बताते हुए कहा कि जिस रात हत्या हुई, उस शाम रामकेश 5:57 पर शनि बाजार में सब्जी लेने निकले थे और रात 8:54 पर लौटे।
रूम के आसपास दिखाई दिए हैं आरोपी
इस दौरान भी अमृता हार्ड डिस्क को डिस्ट्रॉय या चोरी कर सकती थी। इस दौरान 7:22 पर अमृता रूम से नीचे भी गई थी। रामकेश ने उसे सब्जी थमाई थी। 7:58 पर सब्जी लेकर अमृता रूम पर लौटी थी। यही वो अहम मोड़ था जब अमृता के दोनों आरोपी साथी संदीप और सुमित रूम के आसपास दिखाई दिए हैं।
प्री प्लान मर्डर होने को लगाया आरोप
परिवार का कहना है कि इससे साफ है कि यह हार्ड डिस्क को हासिल करना नहीं बल्कि प्री प्लान मर्डर था। दोनों आरोपी बाद में कैप और मास्क लगाकर आए। जब रामकेश रूम पर पहुंचे। उसके 4 मिनट बाद दोनों आरोपी कमरे में दाखिल हुए और हत्या को अंजाम दिया। अमृता 5 बैग ले जाती हुई दिख रही है। पुलिस ने हार्डडिस्क तो रिकवर कर ली, लेकिन लैपटॉप रिकवर नहीं हुए है। 5 अक्टूबर की रात रामकेश की आग लगाकर हत्या कर दी थी।
पुलिस कराएगी 'गेट एनालिसिस
टेस्ट': पुलिस अब गुजरात की नेशनल फरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी से 'गेट एनालिसिस टेस्ट' कराने की तैयारी कर रही है। इसकी पुष्टि डीसीपी राजा बांठिया ने की। अगले हफ्ते इस संबंध में पुलिस अप्रोच करेगी। फरेंसिक साइंस ग्रेजुएट अमृता चौहान पर शिकंजा कसेगी।
बारीकी से देखी जाती है शरीर की हरकत
इस टेस्ट में शरीर की हर हरकत को बारीकी से देखा जाता है ताकि चलने का एक खास 'सिग्नेचर' पहचाना जा सके। इसमें चाल, सिर की पोजीशन, कदम की लंबाई, हाथों का मूवमेंट, पैरों की पोजीशन शामिल है।
You may also like

उर्वशी रौतेला ने खुद को बताया 'नैचुरल ब्यूटी' तो राखी सावंत ने कसा तंज- बहन हमने तुम्हारे पुराने फोटो देखे हैं

देबिना और गुरमीत की बड़ी बेटी ने छोटी के बर्थडे में मचाई धमा-चौकड़ी, पपाराजी पर चिल्लाई तो संभालने लगे मम्मी-पापा

कौन हैं सैकत चक्रवर्ती, ममदानी की जीत के बाद भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेट के नाम की चर्चा, सुभाषचंद्र बोस के फैन

तला हुआˈ लहसुन खाने के 24 घंटे बाद युवतियों के शरीर में होता है ये बड़ा बदलाव आपके लिए जानना है जरुरी﹒

एक युवकˈ पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे﹒




