'बिग बॉस 19' में 25 अक्टूबर को सलमान खान की गाज एक बार फिर घरवालों पर गिरेगी। सलमान किस किस घरवाले को फटकार लगाने वाले हैं, इसका पता चल गया है। सलमान जहां तान्या का सपोर्ट करते दिखेंगे, वहीं नेहल और बसीर के साथ-साथ नीलम की भी क्लास लगाएंगे। साथ ही सलमान ने तान्या को भी लपेटे में लिया। तान्या ने मृदुल से कुछ बातें कही थीं, जिनके बारे में सलमान उनसे पूछते नजर आएंगे।
सलमान ने फिर तान्या और फरहाना की दोस्ती पर सवाल उठाए, तो वहीं नीलम को भी सुनाया कि उन्होंने ही तान्या के पीठ पीछे हर जगह बुराई की, जबकि तान्या नहीं करतीं। मेकर्स ने 25 अक्टूबर के 'बिग बॉस 19' के 'वीकेंड का वार' का प्रोमो भी रिलीज किया है।
सलमान ने तान्या और नीलम से लेकर फरहाना, नेहल-बसीर को लताड़ा
सलमान किस-किसको लताड़ंगे, इसकी झलक प्रोमो में है। सलमान बोलते हैं, 'तान्या आपकी नई पार्टनर हैं फरहाना भट्ट। आप दोनों एक साथ हैंगआउट करने लगे तो ये पूरा घर क्यों हिला? बसीर और नेहल...आप लोगों को आग क्यों लगी? क्योंकि हमें मालूम है कि आप दोनों ने एक-दूसरे के बारे में क्या-क्या नहीं बोला। मृदुल आपको तान्या ने बिठाकर वीकेंड का ज्ञान जो वीक डे पर ही दिया, वो क्या था? घरवालों अब आप तान्या के मुंह से सुन लेना कि उसने किस इंटेंशन से बोला तो वो आपको एक सेकेंड में ही पता चल जाएगा।'
नीलम की भी लगाई क्लास
वहीं, सलमान ने तान्या मित्तल के लिए स्टैंड भी लिया। तान्या जब फरहाना से बात करने लगीं, तो इसी को लेकर नीलम ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। उनकी तान्या से लड़ाई हुई और बात बंद कर दी। बाद में तान्या ने उन्हें सॉरी भी बोला और कुनिका ने भी नीलम को समझाया था कि उन्होंने तान्या से ऐसा कभी कुछ नहीं कहा कि वह फरहाना से बात न करे, तो अब दिक्कत क्यों?
नीलम के लिए बोले सलमान- तान्या आपके पीठ पीछे बात नहीं करती, पर आप लोग....
इसी मुद्दे पर सलमान ने नीलम से कहा, 'तान्या ने कभी तुम्हारे पीछे कुछ नहीं बोला, वो तुम्हारी सच्ची दोस्त थी, पर तुम लोग हमेशा उसके पीछे बात करते थे। नीलम सिर्फ तान्या के वजह से नहीं दिखती, और तान्या भी सिर्फ नीलम के वजह से नहीं। अशनूर और अभिषेक के लिए भी यही बात लागू होती है।' सलमान ने फिर सभी घरवालों से यह भी कहा कि तान्या कभी भी आप लोगों के बारे में बात नहीं करती, बल्कि आप सभी उनके बारे में बात करते हैं।
नेहल और बसीर के रिश्ते पर उठाए सवाल, मारा ताना
सलमान ने फिर नेहल की भी क्लास लगाई क्योंकि उन्होंने बातों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया और तान्या को भी अलग-थलग करने की कोशिश की। हर हफ्ते घरवालों के आपसी समीकरण और रिश्ते कैसे बदलते हैं, इसकी बानगी देते हुए सलमान ने कहा, 'जो एक टाइम पर एक दूसरे के बारे में मैं क्या कहता था, आज वही एक दूसरे के साथ हैं... बसीर और नेहल।'
नेहल चुडासमा हुईं बेघर
'बिग बॉस 19' के एविक्शन की बात करें, तो नेहल चुडासमा बेघर हो चुकी हैं। खबर है कि इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होगा, क्योंकि दिवाली वाले वीक में कोई बेघर नहीं हुआ था। दावा किया जा रहा है कि अब जो कंटेस्टेंट बेघर होगा, उसे सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। देखते हैं कि क्या होता है।
सलमान ने फिर तान्या और फरहाना की दोस्ती पर सवाल उठाए, तो वहीं नीलम को भी सुनाया कि उन्होंने ही तान्या के पीठ पीछे हर जगह बुराई की, जबकि तान्या नहीं करतीं। मेकर्स ने 25 अक्टूबर के 'बिग बॉस 19' के 'वीकेंड का वार' का प्रोमो भी रिलीज किया है।
सलमान ने तान्या और नीलम से लेकर फरहाना, नेहल-बसीर को लताड़ा
सलमान किस-किसको लताड़ंगे, इसकी झलक प्रोमो में है। सलमान बोलते हैं, 'तान्या आपकी नई पार्टनर हैं फरहाना भट्ट। आप दोनों एक साथ हैंगआउट करने लगे तो ये पूरा घर क्यों हिला? बसीर और नेहल...आप लोगों को आग क्यों लगी? क्योंकि हमें मालूम है कि आप दोनों ने एक-दूसरे के बारे में क्या-क्या नहीं बोला। मृदुल आपको तान्या ने बिठाकर वीकेंड का ज्ञान जो वीक डे पर ही दिया, वो क्या था? घरवालों अब आप तान्या के मुंह से सुन लेना कि उसने किस इंटेंशन से बोला तो वो आपको एक सेकेंड में ही पता चल जाएगा।'
#WeekendKaVaar Promo - Salman Khan schools Neelam on friendship and support Tanya pic.twitter.com/8jhdIbD0pw
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 24, 2025
नीलम की भी लगाई क्लास
वहीं, सलमान ने तान्या मित्तल के लिए स्टैंड भी लिया। तान्या जब फरहाना से बात करने लगीं, तो इसी को लेकर नीलम ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। उनकी तान्या से लड़ाई हुई और बात बंद कर दी। बाद में तान्या ने उन्हें सॉरी भी बोला और कुनिका ने भी नीलम को समझाया था कि उन्होंने तान्या से ऐसा कभी कुछ नहीं कहा कि वह फरहाना से बात न करे, तो अब दिक्कत क्यों?
नीलम के लिए बोले सलमान- तान्या आपके पीठ पीछे बात नहीं करती, पर आप लोग....
इसी मुद्दे पर सलमान ने नीलम से कहा, 'तान्या ने कभी तुम्हारे पीछे कुछ नहीं बोला, वो तुम्हारी सच्ची दोस्त थी, पर तुम लोग हमेशा उसके पीछे बात करते थे। नीलम सिर्फ तान्या के वजह से नहीं दिखती, और तान्या भी सिर्फ नीलम के वजह से नहीं। अशनूर और अभिषेक के लिए भी यही बात लागू होती है।' सलमान ने फिर सभी घरवालों से यह भी कहा कि तान्या कभी भी आप लोगों के बारे में बात नहीं करती, बल्कि आप सभी उनके बारे में बात करते हैं।
नेहल और बसीर के रिश्ते पर उठाए सवाल, मारा ताना
सलमान ने फिर नेहल की भी क्लास लगाई क्योंकि उन्होंने बातों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया और तान्या को भी अलग-थलग करने की कोशिश की। हर हफ्ते घरवालों के आपसी समीकरण और रिश्ते कैसे बदलते हैं, इसकी बानगी देते हुए सलमान ने कहा, 'जो एक टाइम पर एक दूसरे के बारे में मैं क्या कहता था, आज वही एक दूसरे के साथ हैं... बसीर और नेहल।'
नेहल चुडासमा हुईं बेघर
'बिग बॉस 19' के एविक्शन की बात करें, तो नेहल चुडासमा बेघर हो चुकी हैं। खबर है कि इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होगा, क्योंकि दिवाली वाले वीक में कोई बेघर नहीं हुआ था। दावा किया जा रहा है कि अब जो कंटेस्टेंट बेघर होगा, उसे सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। देखते हैं कि क्या होता है।
You may also like

AUS vs IND: लोग उंगली उठाना... खाता खोलने के लिए जूझ रहे विराट कोहली, आर अश्विन ने क्या कह दिया

एमएलएस कप : मेसी का 'डबल धमाका', इंटर मियामी ने प्लेऑफ के पहले मैच में नैशविले को हराया

शटडाउन से घुटने लगा है अमेरिका की इकॉनमी का दम, छोटे कारोबारियों पर सबसे ज्यादा असर

आखिर क्यों तीसरे वनडे में नहीं खेले नीतीश रेड्डी? जानिए वजह

Army School Jobs 2025: आर्मी स्कूल में टीचिंग नॉन-टीचिंग की वैकेंसी, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक को मौका, लास्ट डेट नजदीक




