अगली ख़बर
Newszop

शर्लिन चोपड़ा ने कराई ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी, वीडियो शेयर कर बताया तो लोग हुए उनकी अंग्रेजी पर फिदा

Send Push
एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा अक्सर अपने दिलकश अवतार के कारण सुर्खियां बटोरती हैं। वह एक बार फिर से चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने अपना ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवाने का फैसला किया है। इसके बारे में एक वीडियो शेयर किया है और ये कदम उठाने के पीछे की वजह भी बताई है। अब लोग उनके इस फैसले पर कम, उनकी अंग्रेजी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

दरअसल, शर्लिन चोपड़ा ने 11 नवंबर को एक वीडियो शेयर किया और उसमें इंग्लिश में बोलते हुए सबकुछ बताया कि वह लंबे समय से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द से जूझ रही थीं और सबकी जड़ उनका ब्रेस्ट इम्प्लांट था, और अब वह उसे हटवाने जा रही हैं।

शर्लिन चोपड़ा हटा रही हैं ब्रेस्ट इम्प्लांट
कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'अगस्त 2023 में, मैंने अपने चेहरे से सारे फिलर्स हटवा लिए थे ताकि मैं अपनी असली शक्ल में दिख सकूं। और आज मैं ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी करवा रही हूं, जिससे लाइफ में किसी भी तरह का बोझ न रहे।' इसमें उन्होंने ये भी जिक्र किया कि वह किसी की आलोचना नहीं कर रही हैं। सिर्फ वो बता रही हैं कि उन्होंने खुद को वैसे अपनाने का फैसला किया, जैसी वह हैं।



शर्लिन चोपड़ा की अंग्रेजी पर फिदा फैंस
अब इस दौरान लोगों ने उनके इस फैसले पर तो कुछ नहीं कहा। अंग्रेजी पर भर-भरकर कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, 'अंग्रेजी तो अच्छी बोल लेती है।' एक ने लिखा, 'मैंने तो पहली बार इन्हें इतनी फर्राटेदार इंग्लिश बोलते देखा।' एक ने लिखा, 'आपने अच्छे से पढ़ाई की है।' एक ने लिखा, 'आपकी इंग्लिश बहुत अच्छी है।' एक ने लिखा, 'पहली बार आप मुझे अच्छी लग रही हैं।' वहीं कुछ ने उनके इस फैसले की भी तारीफ की और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें