अगली ख़बर
Newszop

Weekend Ka Vaar LIVE: मां को देख फरहाना तो भाई का मैसेज सुन नेहल के रो-रोकर बुरा हाल, जानिए कौन हुआ एलिमिनेट?

Send Push
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने पहले अमल मलिक, फरहाना भट्ट, शहबाज, मालती चाहर, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल की क्लास लगाई थी। हफ्ते में हुए कई मुद्दों को देखते हुए उन्होंने सबकी हेकड़ी निकाली थी और कुछ के चेहरे पर से नकाब भी उतारा था। अब जहां एक एपिसोड तनावभरा बीता। वहीं, आज का एपिसोड में काफी मस्ती मजाक देखने को मिला। जानिए क्या कुछ रहा खास और एविक्शन में क्या आया ट्विस्ट-



जैस्मीन ने घरवालों से करवाया टास्क



जैस्मीन ने अपने गाने की परफॉर्मेंस दी। वह अपने नए एल्बम के प्रमोशन के लिए आई थीं। उन्होंने टास्क दिया कि घरवालों को टैग देना है। रानी का टैग कुनिका को मिला तो प्यार का नेहल-बसीर को मिला। तान्या को कहा गया कि वह अपनी ही दुनिया में रहती हैं।



शान ने बांधा समा



फिर शान आए और उन्होंने भी गाना गाकर समा बांधा और फिर कुछ गाने देकर पूछे किस घरवाले को वो डेडिकेट करना चाहेंगे। गौरव ने मालती का नाम लिया तो मालती ने तान्या और अंत में नेहल ने बसीर का नाम लिया, जिससे ये मालूम हुआ कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं। फिर एविक्शन को लेकर सलमान ने टास्क करवाया। गौरव सेव हो गए और फिर मृदुल, मालती और नीलम को भी सेफ कर दिया गया। कहा गया कि दिवाली है तो नो एविक्शन। इसके बाद शान ने अपना एक गाना गाया और उस पर सभी ने डांस किया।



आयुष्मान खुराना ने दिया दिवाली गिफ्ट



फरहाना और नेहल का रो-रोकर बुरा हाल



सलमान खान के जाने के बाद, आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने स्टेज सम्भाला। वह अपनी फिल्म 'थामा' को प्रमोट करने के लिए आए। यहां घरवालों से बात की और फिर उनको दिवाली का तोहफा दिया। साथ ही टास्क करवाया और पूछा कि घर में कौन ऐसा कंटेस्टेंट है जो दिखने में थामा है यानी शक्तिशाली है लेकिन अंदर से लप्पू सा। अमल मलिक ने गौरव का नाम लिया। शहबाज ने मालती का नाम लिया। नीलम ने गौरव का नाम लिया। तान्या ने मालती का नाम लिया और कारण बताया। नवाज ने पूछा कि क्या वह दोस्त नहीं? अभी तो मालती उन्हें बाबू-शोना बुलाने वाली थीं। लेकिन तान्या ने मना कर दिया। प्रणित ने शहबाज का नाम लिया। इसके बाद कुनिका ने शहबाज, बसीर और अभिषेक का नाम लिया। तो अशनूर ने कहा कि अभिषेक वैसा नहीं है। उसके मुंह में जो है, वही बाहर भी। अभिषेक ने बसीर का नाम लिया। तो बसीर ने नकार दिया कि वह ऐसे नहीं हैं। अशनूर ने शहबाज का नाम लिया। नेहल ने मालता का नाम लिया। फरहाना ने मालती का नाम लिया। बसीर ने अभिषेक का नाम लिया। गौरव ने अमल का नाम लिया और कहा कि उन्होंने उनका पैटर्न नोटिस किया है। मृदुल ने मालती का नाम लिया। मालती ने फरहाना का नाम लिया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें