ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी बीमारी को मात देते हुए खूब काम कर रही हैं। वो इन दिनों कलर्स चैनल के शो 'पति पत्नी और पंगा' में अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पपाराजी ने गलती से उन्हें 'रुबीना दिलैक' कह दिया। इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन चर्चा में है।
'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर जाने से पहले हिना खान पपाराजी को पोज देती दिखीं। तभी एक मजेदार पल सामने आया। वीडियो में एक पपाराजी ने गलती से उन्हें रुबीना दिलैक कहकर पुकारा।
'मार पड़ेगी आज'
ये सुनकर हिना खान नाराज नहीं हुईं, बल्कि अपना संयम बनाए रखा और कैमरों की तरफ मुस्कुराते हुए पोज देती रहीं। उनकी ये सहजता फैंस को भा रही है। हालांकि, एक पपाराजी को तुरंत गलती का एहसास हुआ और उसने मजाक में कहा, 'मार पड़ेगी आज।'
हिना और रुबीना की दोस्ती
सेट पर काम करते हुए हिना और रुबीना दोस्त बन चुके हैं। रुबीना ने बताया था कि हिना को जब उन्हें मैसेज भेजना होता है तो वो टाइप नहीं करती हैं, बल्कि एक लेटर लिखकर उसकी फोटो भेजती हैं। ये एक प्यार भरा जेस्चर है। इसे हमेशा याद रख सकेंगे।
शो में नजर आए ये सितारे
'पति पत्नी और पंगा' की बात करें तो इसमें हिना और रॉकी के अलावा सुदेश लहरी और ममता लहरी, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी और अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय शामिल हैं। ये शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होता है।
'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर जाने से पहले हिना खान पपाराजी को पोज देती दिखीं। तभी एक मजेदार पल सामने आया। वीडियो में एक पपाराजी ने गलती से उन्हें रुबीना दिलैक कहकर पुकारा।
'मार पड़ेगी आज'
ये सुनकर हिना खान नाराज नहीं हुईं, बल्कि अपना संयम बनाए रखा और कैमरों की तरफ मुस्कुराते हुए पोज देती रहीं। उनकी ये सहजता फैंस को भा रही है। हालांकि, एक पपाराजी को तुरंत गलती का एहसास हुआ और उसने मजाक में कहा, 'मार पड़ेगी आज।'
हिना और रुबीना की दोस्ती
सेट पर काम करते हुए हिना और रुबीना दोस्त बन चुके हैं। रुबीना ने बताया था कि हिना को जब उन्हें मैसेज भेजना होता है तो वो टाइप नहीं करती हैं, बल्कि एक लेटर लिखकर उसकी फोटो भेजती हैं। ये एक प्यार भरा जेस्चर है। इसे हमेशा याद रख सकेंगे।
शो में नजर आए ये सितारे
'पति पत्नी और पंगा' की बात करें तो इसमें हिना और रॉकी के अलावा सुदेश लहरी और ममता लहरी, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी और अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय शामिल हैं। ये शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होता है।
You may also like

IND W vs AUS W Toss Winner: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव

'मुझे बदनाम करने की साजिश...' पवन सिंह की बीवी ज्योति का 30Cr एलिमनी मांगने से इनकार, बच्चा ना होने पर छलका दर्द

'आप मेरे पिता थे', पंकज धीर के निधन के बाद भावुक हुईं बहू कृतिका सेंगर, शेयर की यादें

'नामदार, कामदार को गाली तो देंगे': PM मोदी ने राहुल गांधी के "डांस" वाले बयान पर किया पलटवार

जिस बिजनेस में टाटा हो गया फेल, उसमें एक युवा इंजीनियर ने कर दिया बड़ा खेल! आखिर कैसे?




