अगली ख़बर
Newszop

बिग बॉस 19: नॉमिनेशन के बाद इन दो कंटेस्टेंट को मिल रहे सबसे सबसे कम वोट? सोशल मीडिया पर वोटिंग ट्रेंड वायरल!

Send Push
'बिग बॉस 19' से हाल ही नेहल चुडासमा और बसीर अली का डबल एविक्शन हुआ था, और इस हफ्ते भी किसी दमदार कंटेस्टेंट का पत्ता कट सकता है। अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और कैप्टन मृदुल तिवारी के अलावा घर के सभी सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। दर्शक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए धुआंधार वोट कर रही है। हालांकि, जो वोटिंग ट्रेंड सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल है, उसके हिसाब से दो तगड़े कंटेस्टेंट डेंजर जोन में हैं। वहीं, सबसे ज्यादा वोट जिस कंटेस्टेंट को मिल रहे हैं, वह चौंकाने वाला है।

31 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक का बचा है टाइम
हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वोटिंग ट्रेंड की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती। अभी वोटिंग के लिए शुक्रवार, 31 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक का टाइम है। इतने वक्त में कुछ भी हो सकता है और किसी भी कंटेस्टेंट का पाला बदल सकता है।


image
वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से किसको कितने वोट्स?

वायरल वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, 'बिग बॉस 19' का 10वां हफ्ता चल रहा है और इसमें सबसे ज्यादा वोट फरहाना भट्ट (20610), फिर प्रणित मोरे (19938), गौरव खन्ना (18862), तान्या मित्तल (9483), अमल मलिक (7424), नीलम (6916), शहबाज (6896), मालती चाहर (5830) और कुनिका सदानंद को 1168 वोट मिले हैं।

कुनिका और मालती को मिल रहे कम वोट्स, क्या होगा डबल एलिमिनेशन?
सबसे कम वोट मालती चाहर और कुनिका सदानंद को मिले हैं। अगर इस बार भी डबल एविक्शन होता है, तो मालती और कुनिका बेघर हो सकती हैं। अगर सिंगल एलिमिनेशन हुआ, तो इस वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से कुनिका का पत्ता कटना तय है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स या तो इंटरनल वोटिंग के आधार पर इस हफ्ते एलिमिनेशन कर सकते हैं।

शाम 6 बजे तक पलटा पासा, फरहाना से ज्यादा वोट प्रणित को
हालांकि, 'बिग बॉस वोट इन' के मुताबिक, शाम 6 बजे तक प्रणित मोरे ने तगड़ी छलांग लगा दी और फरहाना से आगे निकल गए। अब वह 70921 वोट्स के साथ आगे हैं। फरहाना दूसरे नंबर पर और गौरव खन्ना तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, कुनिका और शहबाज बॉटम 2 में पहुंच गए हैं। यानी देखा जाए तो इस बार एलिमिनेशन में बहुत ही क्लोज फाइट है। मालती, शहबाज, कुनिका और नीलम में से कोई एक या दो बेघर हो सकते हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें