'बिग बॉस 19' में 8 नवंबर को 'वीकेंड का वार' में सलमान खान जमकर बरसे। उन्होंने जहां तान्या मित्तल को एक्सपोज कर दिया, तो वहीं नीलम पर भी गुस्सा निकाला। सलमान का सबसे ज्यादा गुस्सा फरहाना पर निकला, जिन्होंने कैप्टेंसी टास्क के दौरान सारी हदें पार कर दी थीं। न सिर्फ गौरव खन्ना के करियर पर सवाल उठाए थे, बल्कि टीवी इंडस्ट्री के लिए भी काफी-कुछ बोला था। अब यह बैशिंग 9 नवंबर को भी वीकेंड का वार में जारी रहेगा। एक तरफ जहां घरवाले उन रिश्तों को टारगेट करेंगे, जो उन्हें पसंद नहीं हैं, वहीं डबल एविक्शन से सब हिल जाएंगे।
मेकर्स ने 'बिग बॉस 19' के 9 नवंबर के 'वीकेंड का वार' का प्रोमो रिलीज किया गया। इसमें जहां सलमान द्वारा कराए गए टास्क की झलक दिखाई गई है, वहीं एविक्शन भी, जिससे गौरव, अशनूर, मृदुल और अन्य कुछ घरवालों के आंसू निकल आते हैं। इसी एपिसोड में आर. माधवन, अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और मीजान जाफरी भी नजर आएंगे, जो अपनी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को प्रमोट करेंगे। विश्व विजेता भारतीय टीम की झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा भी नजर आएंगी। सलमान उनके साथ आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 जीतने का जश्न मनाते नजर आएंगे।
गौरव खन्ना और अमल ने तान्या और फरहाना को किया टारगेट
प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान घरवालों से कहते हैं कि उन्हें जिनका रिश्ता पसंद नहीं है, उन्हें सीट पर बिठाना है और उनके ऊपर कचरा डालना है। गौरव खन्ना और अमल मलिक के अलावा कई और घरवाले बारी-बारी से फरहाना और तान्या की जोड़ी के ऊपर कचरा डालते हैं। गौरव यह कहते हुए उन पर कचरे की बारिश करते हैं कि ये लोग जबसे साथ आए हैं, तबसे घर में कलेश का लेवल 10 गुना अधिक हो गया है। वहीं अमल कहते हैं कि तान्या और फरहाना की दोस्ती असली नहीं है। वो इस घर में सिर्फ ड्रामा क्रिएट करने के लिए दोस्त बने हैं।
एविक्शन का ऐलान, नाम सुनकर सबको लगा झटका
और फिर एविक्शन की घड़ी दिखाई गई है, जब सलमान ऐलान करते हैं तो सबको झटका लगता है। सलमान बोलते हैं, 'आज आप लोगों में से इस एलिमिनेशन में कोई घर जाएगा। उनका नाम है....।' प्रोमो में नाम रिवील नहीं किया गया है, पर गौरव खन्ना के एक्सप्रेशन देख समझ आ जाता है कि अभिषेक बजाज बेघर हो गए हैं। अशनूर की आंखों में भी आंसू नजर आते हैं और मालती भी शॉक्ड रह जाती हैं।
मेकर्स ने 'बिग बॉस 19' के 9 नवंबर के 'वीकेंड का वार' का प्रोमो रिलीज किया गया। इसमें जहां सलमान द्वारा कराए गए टास्क की झलक दिखाई गई है, वहीं एविक्शन भी, जिससे गौरव, अशनूर, मृदुल और अन्य कुछ घरवालों के आंसू निकल आते हैं। इसी एपिसोड में आर. माधवन, अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और मीजान जाफरी भी नजर आएंगे, जो अपनी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को प्रमोट करेंगे। विश्व विजेता भारतीय टीम की झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा भी नजर आएंगी। सलमान उनके साथ आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 जीतने का जश्न मनाते नजर आएंगे।
#WeekendKaVaar Promo: Gharwalon ne kiya target jinka Rishton unhe pasand nahin aur hua Shocking eviction pic.twitter.com/nVvXZQjhBM
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 8, 2025
Salman ne celebrate kiya Women’s Indian Cricket Team ka glorious win, Jhulan & Anjum ke saath stage par chhaayi deshbhakti ki leher! 🥳
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 8, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/wu92n1Se9y
गौरव खन्ना और अमल ने तान्या और फरहाना को किया टारगेट
प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान घरवालों से कहते हैं कि उन्हें जिनका रिश्ता पसंद नहीं है, उन्हें सीट पर बिठाना है और उनके ऊपर कचरा डालना है। गौरव खन्ना और अमल मलिक के अलावा कई और घरवाले बारी-बारी से फरहाना और तान्या की जोड़ी के ऊपर कचरा डालते हैं। गौरव यह कहते हुए उन पर कचरे की बारिश करते हैं कि ये लोग जबसे साथ आए हैं, तबसे घर में कलेश का लेवल 10 गुना अधिक हो गया है। वहीं अमल कहते हैं कि तान्या और फरहाना की दोस्ती असली नहीं है। वो इस घर में सिर्फ ड्रामा क्रिएट करने के लिए दोस्त बने हैं।
#WeekendKaVaar Promo:
— BiggBossMedia1 (@BiggBossMedia1) November 8, 2025
This is how #AbhishekBajaj and #NeelamGiri Evicted .#BiggBoss19 #BB19 pic.twitter.com/AHWnLdWYu3
एविक्शन का ऐलान, नाम सुनकर सबको लगा झटका
और फिर एविक्शन की घड़ी दिखाई गई है, जब सलमान ऐलान करते हैं तो सबको झटका लगता है। सलमान बोलते हैं, 'आज आप लोगों में से इस एलिमिनेशन में कोई घर जाएगा। उनका नाम है....।' प्रोमो में नाम रिवील नहीं किया गया है, पर गौरव खन्ना के एक्सप्रेशन देख समझ आ जाता है कि अभिषेक बजाज बेघर हो गए हैं। अशनूर की आंखों में भी आंसू नजर आते हैं और मालती भी शॉक्ड रह जाती हैं।
You may also like

PM नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आज, आंदोलन कर रहे लोगों ने खून से लिखा पत्र भेजा, क्या है मांग?

90 दिन का अल्टीमेटम... तकनीकी खराबी से 800 उड़ानों में देरी पर सरकार सख्त, एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए जारी किए ये निर्देश

गुजरात एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

देश में नाक कटवाने के बाद बच्चों को मिल गई 'इज्जत'की थाली! पूर्व मंत्री और एसडीएम ने साथ बैठकर खाया खाना

आप भीˈ घर पर करते हैं शुगर चेक तो जान लें ग्लूकोमीटर से ये 5 गलतियां दिखाती हैं गलत रीडिंग﹒




