अगली ख़बर
Newszop

मालती चाहर का 7 साल पुराना वीडियो आया सामने, कपिल के शो में देखकर लोगों ने कहा- तो इसे हर जगह भाई प्रमोट कर रहा

Send Push
मालती चाहर 'बिग बॉस 19' के घर के अंदर बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी है और तब से लगातार वो घर के हर सदस्य से पंगे लेती दिख रही हैं। बात-बात पर अपनी दबंगई साबित कर चुकीं मालती चाहर का 7 साल पुराना वीडियो सामने आया है। ये वीडियो क्लिप कपिल शर्मा शो का है, जिसमें मालती अपने क्रिकेटर भाई दीपक चाहर के साथ शो में नजर आई थीं।

कपिल शर्मा के शो पर पहुंचीं मालती का अंदाज सिंपल और सीधी-सादी लड़की वाला है। इस शो में कपिल शर्मा दीपक चाहर से पूछते हैं, 'दीपक वैसे तो अनमैरिड हैं अभी लेकिन शादी की उम्र तो हो ही गई है। तो किस बॉलीवुड हीरोइन पर बुरी नजर है आपकी?'


दीपक ने कहा था- मेरी बहन है, यहां आई है मालती, उसका ये काम है

इसपर दीपक कहते हैं, 'किसी पर नजर नहीं है, मेरी बहन है, यहां आई है मालती। उसका ये काम है। वो भी इंडस्ट्री में काम करती है। तो मेरे को दिखाती रहती है कि भाई, ये लड़की कैसी है?'

कपिल ने पूछा था- अपने भाई के लिए कैसी लड़की चाहिए?
कपिल इसके बाद मालती से बातें करते हैं और पूछते हैं कि उन्हें अपने भाई के लिए कैसी लड़की चाहिए? मालती कहती हैं- सुंदर, सुशील। कपिल फिर पूछते हैं- किस इंडस्ट्री की होनी चाहिए? हाउस वाइफ होनी चाहिए? इसपर मालती कहती हैं, 'ऐसा कोई बंधन नहीं है। मैं इसको जब भी कोई लड़की दिखाती हूं न तो ये बोलता है दिखने में तो ठीक ही लगती है मुझे सारी लड़कियां, तू देख ले।'

मालती ने कहा- भाई को दी डेट की सलाह
इसपर दीपक कहते हैं, 'हमेशा जब भी मुझे कोई लड़की की फोटो दिखाती है तो कहता हूं कि ये अच्छी तो लग रही है। फिर उसी लड़की की पिक्चर मुझे दोबारा दिखाए तो लगता है अलग लड़की है।' मालती ने कहा- इसने कभी किसी को डेट नहीं किया है तो मैं कहती हूं- डेट ही कर ले इससे अच्छा, पता चल जाएगा कि लड़कियों में डिफरेंसेस होते हैं।


लोगों ने कहा- खुद तो कुछ उखाड़ा नहीं, चली है तान्या को जज करने
कपिल शर्मा ने कहा, 'जरूरी थोड़े न है कि मालती वो आपको बताएं, क्या पता...लेकिन अच्छा है, बहन आपके लिए लड़की ढूंढेगी तो अच्छा है, कम से कम इनकी लड़ाई तो नहीं होगी भाभी-ननद की। तो एक मसला तो आपका खत्म हो गया। इस वीडियो पर लोगों ने भी खूब कॉमेंट किए हैं। एक ने कहा, 'मतलब इसको हर जगह भाई प्रमोट कर रहा है फिर भी कुछ काम नहीं बन रहा इसका, बिग बॉस में आकर असलियत पता चल गई।' एक और ने कहा, 'खुद तो कुछ उखाड़ा नहीं चली है तान्या, फरहाना जेसी सेल्फ मेड लड़कियों को जज करने के लिए।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें