अगली ख़बर
Newszop

पाकिस्तान परमाणु बम का परीक्षण कर रहा... ट्रंप का बहुत बड़ा खुलासा, जिहादी असीम मुनीर भारत के खिलाफ क्या करने वाला है?

Send Push
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहा है। पाकिस्तान को लेकर लंबे समय से आशंका थी कि वो परमाणु परीक्षण कर सकता है और अब डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात पर मुहर लगा दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने इसका खुलासा CBC न्यूज को दिए गये एक इंटरव्यू में किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पारिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, इसलिए अमेरिका अब पीछे नहीं रह सकता है। ट्रंप के इस बयान के बाद दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ सकता है। एक नई परमाणु रेस भारत के साथ शुरू हो सकती है।

सीबीएस चैनल के खास कार्यक्रम '60 मिनट्स' को दिए गये एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि "अमेरिका अपने विशाल परमाणु भंडार के बावजूद एकमात्र ऐसा देश नहीं हो सकता जो परीक्षण न करे।" आपको बता दें कि पिछले हफ्ते दक्षिण कोरिया के वुसान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी अधिकारियों को तत्काल परमाणु परीक्षण कार्यक्रम शुरू करने के आदेश दिए थे।



पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहा- डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा कि "मैंने कहा है कि जैसे दूसरे देश कर रहे हैं, उसी तरह से हम भी परमाणु परीक्षण करने वाले हैं।" इसपर एंकर ने पूछा कि 'सिर्फ उत्तर कोरिया ही परमाणु परीक्षण करता है।' जिसपर जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि "नहीं, रूस और चीन परमाणु परीक्षण कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि "चीन और रूस परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन वो इसके बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन हम एक खुला समाज हैं, हम इसपर बात करते हैं। और हमें इसपर बात करनी होगी नहीं तो आप लोग (मीडिया) इसपर रिपोर्ट करेंगे। इसीलिए वो टेस्ट करते हैं, बार बार टेस्ट करते हैं। निश्चित तौर पर उत्तर कोरिया टेस्ट कर रहा है। पाकिस्तान न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है।" इसपर जब एंकर ने उन्हें टोकने की कोशिश की तो ट्रंप ने कहा कि "वो आपको बताकर ऐसा नहीं करने वाले हैं। वो काफी शक्तिशाली हैं। वो लोग अंडरग्राउंड जगहों पर टेस्ट करते हैं और लोगों को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। वो परीक्षण कर रहे हैं, इसीलिए हम भी करेंगे।"

आपको बता दें कि SIPRI के मुताबिक भारत के पास इस वक्त करीब 180 न्यूक्लियर वॉरहेड होने की संभावना है, जबकि पाकिस्तान के पपास करीब 170 के करीब न्यूक्लियर वॉरहेड हो सकते हैं। जबकि चीन के पास करीब 600 परमाणु हथियार हैं। चीन अपने परमाणु कार्यक्रम को तेजी से बढ़ा रहा है। वहीं, पाकिस्तान ने 1998 में भारत के परमाणु परीक्षणों के जवाब में अपने परमाणु कार्यक्रम को सार्वजनिक किया था और तब से यह क्षेत्र लगातार न्यूक्लियर हथियारों की दौड़ में फंसा हुआ है। भारत की परमाणु नीति “नो फर्स्ट यूज” सिद्धांत पर आधारित है, यानी वह पहले हमला नहीं करेगा। लेकिन पाकिस्तान इस नीति का पालन नहीं करता है। पाकिस्तान के पास अब छोटे टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन्स (TNWs) भी हैं, जिन्हें सीमित युद्ध के लिए उसने बनाया है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें