इंदौर: महिला वर्ल्ड कप 2025 का 7वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। यह मैच साउथ अफ्रीका ने आसानी के साथ 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। ताजमिन ब्रिट्स ने साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 101 रन बनाए। ब्रिट्स को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। 232 रन चेज करने में ब्रिट्स के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए सुने लूस ने नाबाद 83 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के लिए 2 विकेट अमेलिया केर ने लिए जबकि 1-1 विकेट जेस केर और लिया ताहुहु ने लिया। यह साउथ अफ्रीका की इस वर्ल्ड कप में पहली जीत है। न्यूजीलैंड को लगातार 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उनका खाता अब तक नहीं खुला है।
कुछ ऐसी रही न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड की अनुभवी कप्तान सोफी डिवाइन ने अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए एक और शानदार अर्धशतक जमाया लेकिन नोंकुलुलेको मलाबा की चार विकेट की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए उनकी पारी को महज 231 रन पर समेट दिया था।
यह डिवाइन का 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। टी20 विश्व कप 2024 विजेता कप्तान ने एक बार फिर से दबाव में 98 गेंदों में 85 रन की अहम पारी खेली। डिवाइन ने एक छोर से विकेटों के पतन के बीच 65 गेंदों में अपना 17वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए, ऐसा लग रहा था कि वह लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ देंगी लेकिन वह बायें हाथ की स्पिनर मलाबा की अंदर आती गेंद पर गच्चा खाकर बोल्ड हो गयी। उनके आउट होने के बाद टीम की पारी 47.5 ओवर में सिमट गयी। मलाबा ने चारों विकेट अपने दूसरे स्पैल मे लिये।
उनका दूसरा स्पैल 39वें ओवर में शुरू हुआ और उन्होंने अपने आखिरी पांच ओवर में 18 रन पर चार विकेट लिए। मलाबा ने पहले खतरनाक ब्रुक हॉलिडे (45 रन, 37 गेंद, छह चौके) को आउट किया, जिन्होंने डिवाइन के साथ 86 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड की पारी को रफ्तार दी थी। उन्होंने इसके बाद डिवाइन को भी पवेलियन भेजकर लगातार दूसरे विश्व कप शतक से वंचित कर दिया।
न्यूजीलैंड की खराब रही दिन की शुरुआत
इससे पहले दिन की शुरुआत न्यूजीलैंड के लिए बेहद खराब रही जब अपना 350वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही दिग्गज सूजी बेट्स पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गईं। जॉर्जिया प्लिमर (31 रन, 68 गेंद) और अमेलिया केर (17 रन) रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखी।
प्लिमर की धीमी पारी का अंत क्लो ट्रयोन (43 रन पर एक विकेट) की गेंद पर हुआ। इसके बाद क्रीज पर आयी हालिडे ने आक्रामक बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को परेशान किया। उन्होंने शानदार ड्राइव और बैकफुट पंच से चौके लगाकर रन गति को तेज किया। मलाबा ने हालांकि एक ही ओवर में उन्हे और मैडी ग्रीन (चार) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी करा दी। मलाबा ने इसके बाद इजाबेल गेज (10) को रन आउट किया जिससे दक्षिण अफ्रीका स्कोर चार विकेट पर 187 रन से सात विकेट पर 212 रन हो गया। टीम इसके बाद लगातार विकेट गवांते रही और 231 रन पर आउट हो गयी।
(भाषा के इनपुट के साथ)
न्यूजीलैंड के लिए 2 विकेट अमेलिया केर ने लिए जबकि 1-1 विकेट जेस केर और लिया ताहुहु ने लिया। यह साउथ अफ्रीका की इस वर्ल्ड कप में पहली जीत है। न्यूजीलैंड को लगातार 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उनका खाता अब तक नहीं खुला है।
कुछ ऐसी रही न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड की अनुभवी कप्तान सोफी डिवाइन ने अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए एक और शानदार अर्धशतक जमाया लेकिन नोंकुलुलेको मलाबा की चार विकेट की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए उनकी पारी को महज 231 रन पर समेट दिया था।
यह डिवाइन का 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। टी20 विश्व कप 2024 विजेता कप्तान ने एक बार फिर से दबाव में 98 गेंदों में 85 रन की अहम पारी खेली। डिवाइन ने एक छोर से विकेटों के पतन के बीच 65 गेंदों में अपना 17वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए, ऐसा लग रहा था कि वह लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ देंगी लेकिन वह बायें हाथ की स्पिनर मलाबा की अंदर आती गेंद पर गच्चा खाकर बोल्ड हो गयी। उनके आउट होने के बाद टीम की पारी 47.5 ओवर में सिमट गयी। मलाबा ने चारों विकेट अपने दूसरे स्पैल मे लिये।
उनका दूसरा स्पैल 39वें ओवर में शुरू हुआ और उन्होंने अपने आखिरी पांच ओवर में 18 रन पर चार विकेट लिए। मलाबा ने पहले खतरनाक ब्रुक हॉलिडे (45 रन, 37 गेंद, छह चौके) को आउट किया, जिन्होंने डिवाइन के साथ 86 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड की पारी को रफ्तार दी थी। उन्होंने इसके बाद डिवाइन को भी पवेलियन भेजकर लगातार दूसरे विश्व कप शतक से वंचित कर दिया।
न्यूजीलैंड की खराब रही दिन की शुरुआत
इससे पहले दिन की शुरुआत न्यूजीलैंड के लिए बेहद खराब रही जब अपना 350वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही दिग्गज सूजी बेट्स पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गईं। जॉर्जिया प्लिमर (31 रन, 68 गेंद) और अमेलिया केर (17 रन) रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखी।
प्लिमर की धीमी पारी का अंत क्लो ट्रयोन (43 रन पर एक विकेट) की गेंद पर हुआ। इसके बाद क्रीज पर आयी हालिडे ने आक्रामक बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को परेशान किया। उन्होंने शानदार ड्राइव और बैकफुट पंच से चौके लगाकर रन गति को तेज किया। मलाबा ने हालांकि एक ही ओवर में उन्हे और मैडी ग्रीन (चार) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी करा दी। मलाबा ने इसके बाद इजाबेल गेज (10) को रन आउट किया जिससे दक्षिण अफ्रीका स्कोर चार विकेट पर 187 रन से सात विकेट पर 212 रन हो गया। टीम इसके बाद लगातार विकेट गवांते रही और 231 रन पर आउट हो गयी।
(भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
जिला न्यायालय परिसर में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
प्रयागराज मंडल : सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना
शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छटा हुई निराली
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं काे विश्वविद्यालय में कराया गया शैक्षिक भ्रमण
मंगला राय राष्ट्रीय कुश्ती: चौथी पीढ़ी के पहलवानों ने अखाड़ा राेशन किया, रोमांचक मुकाबलों में दमखम दिखा