News India Live,Digital Desk: गाजियाबाद: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है। राजनीतिक दल और नेता भी मतभेद भुलाकर पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट दिख रहे हैं। लेकिन इसी बीच, अपने गानों और सोशल मीडिया पोस्ट से अक्सर सरकार पर निशाना साधने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के एक ट्वीट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनके ट्वीट पर गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर बुरी तरह भड़क गए हैं और उन्होंने नेहा राठौर की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर डाली है।
क्या था नेहा राठौर का ट्वीट जिस पर हुआ बवाल?
नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा, “इस तरह का हमला किसने करवाया होगा? किसे फायदा होगा? सोचिये-सोचिये! कॉमन सेंस लगाकर बताइये!” नेहा के इस ट्वीट में सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया गया था, लेकिन इशारा साफ तौर पर सरकार या देश के अंदर के तत्वों की तरफ था।
लोनी विधायक का फूटा गुस्सा, लगाए गंभीर आरोप
नेहा राठौर के इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए विधायक नंद किशोर गुर्जर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नेहा के ट्वीट को भारत के खिलाफ साजिश और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति पैदा करने वाला बताया।
विधायक ने लिखा, “नेहा राठौर द्वारा पहलगाम पर लगातार जारी किए जा रहे ट्वीट और वीडियो भारत के खिलाफ सुनियोजित प्रोपेगंडा और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति तैयार करने का माध्यम हैं। जो सिर्फ आईएसआई के एजेंट और कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेने वाला व्यक्ति ही कर सकता है।”
गुर्जर ने आगे लिखा, “लोगों की नृशंस हत्या का बचाव और आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की जगह अपने ही देश की सरकार और सुरक्षाबलों को जिम्मेदार बताना, देश के खिलाफ युद्ध और किसी बड़े षडयंत्र का हिस्सा है।”
‘देशविरोध अक्षम्य अपराध, तत्काल हो गिरफ्तारी’
लोनी विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने यूपी डीजीपी और साइबर सेल को टैग करते हुए लिखा, “इस समय में जब पूरा देश, पूरा विपक्ष, सामाजिक संगठन एक हैं, लोगों में जनआक्रोश है, ऐसी स्थिति में इनके (नेहा राठौर के) ट्वीट और बयान पाकिस्तान अपने टीवी चैनलों पर चला रहा है, जो उनकी नीयत को उजागर करता है।”
उन्होंने कहा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में देश के खिलाफ जहर उगलकर दुश्मन देश की मदद करना स्वीकार्य नहीं है। लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है जो विस्फोटक रूप ले सकता है। राजनीतिक विरोध तक ठीक था लेकिन देशविरोध अक्षम्य अपराध है। दूसरा कोई देश होता तो अभी तक इसकी गिरफ्तारी और फांसी तक हो चुकी होती। @dgpup @cyberpolice_up क्या सो रहे हैं? तत्काल राष्ट्रविरोधी कानून के तहत गिरफ्तार कीजिए।”
इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग नेहा राठौर के सवाल उठाने के अधिकार का समर्थन कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग विधायक नंद किशोर गुर्जर की बात से सहमत दिख रहे हैं और नेहा राठौर के बयान को गैर-जिम्मेदाराना और देश की भावनाओं को आहत करने वाला बता रहे हैं।
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: दिल्ली की बैटिंग सस्ते में ढेर, बेंगलुरु को 163 रन का टारगेट, बेंगलुरु के गेंदबाजों का दबदबा
हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट्स की कमी दूर कर देंगे ये आसान उपाय ⤙
.सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को छोड़ सभी बीमारियाँ जड़ से ख़त्म‟ ⤙
चचेरे चाचा ने की थी दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या
जेसीआई के सहयोग से टीएसएच के ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों ने ब्लूवर्ड का उठाया लुत्फ : प्रणीत अग्रवाल