नई दिल्ली। पाकिस्तान अब इस बात को धीरे-धीरे कबूल कर रहा है कि भारत के जवाबी हमले में उसे कितना पहुंचा है। पाकिस्तान ने माना है कि उसके 11 जवान मारे गए हैं जबकि 78 घायल हो गए हैं। पाकिस्तानी सेना उसे हुई क्षति और जवानों के संबंध आधिकारिक ब्यौरा जारी किया है। पाकिस्तान ने यह भी माना है कि उसकी एयरफोर्स को भी भारत ने भारी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि भारतीय सेना इस बात का दावा कर रही है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 आतंकी और पाकिस्तान के हमले के जवाब में भारत की ओर से लिए गए एक्शन में पड़ोसी देश के लगभग 40 जवानों की मौत हुई है।
“भारत के ज़ख्मों की परवाह लिए, पाक फौज के जनरल असीम मुनीर पहुँचे अस्पताल – मगर ये मलहम असल में किस दर्द का इलाज है?”#ceasefire #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/Gp06I74EtI
— Journalist Namita Sharma (@NamitaSharmaSV) May 13, 2025
इससे पहले आज ही पाकिस्तानी सेना के जनरल आसिम मुनीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ था। इस वीडियो में जनरल मुनीर पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती घायल सैनिकों से मिल रहे हैं। यह वही सैनिक हैं जो भारत के जवाबी हमले में घायल हुए हैं। बता दें कि पाकिस्तान शुरू से ही इस बात का खंडन कर रहा है कि भारत के हमले में उसे नुकसान पहुंचा। उल्टा पाकिस्तान इस बात का दावा कर रहा था उसने भारत में अत्यधिक क्षति पहुंचाई। हालांकि भारत ने अपने दावे के अनुरूप पाकिस्तान में कार्रवाई के वीडियो जारी कर दिए मगर जब पाकिस्तान से सबूत मांगा गया तो वो ऐसा नहीं कर सका।
इसके बाद अब पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सेना ने जवानों की क्षति का आधिकारिक ब्यौरा जारी किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द करने समेत पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बड़े एक्शन लिए तो पाकिस्तानी सरकार के मंत्री और अन्य नेता भारत को गीदड़भभकी देने लगे। यहां तक कि परमाणु हमले की भी बात कही गई मगर भारत ने अपने स्पष्ट इरादे दिखाते हुए पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
The post appeared first on .
You may also like
खेल: IPL 2025 के बचे मैचों के लिए SRH से जुड़ सकते हैं कमिंस और हेड और GT के साथ फिर से जुड़ेंगे कोएत्जी और बटलर
महंगाई में मिली राहत, अप्रैल 2025 में रिटेल महंगाई 6 साल के निचले स्तर पर पहुंची, देखें पूरी जानकारी
Operation Sindoor: शहीद जवान रामबाबू की 5 महीने पहले हुई थी शादी, गर्भवती पत्नी अंजलि को शहादत की जानकारी नहीं
पाकिस्तान आर्मी खून खराबे के लिए तैयार रहे... BLA ने 71 हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए किया एलान-ए-जंग, भारत से खास अपील
जहरीली शराब कांड ने पंजाब की AAP सरकार के नशामुक्ति अभियान की कलई खोली, CM और आबकारी मंत्री इस्तीफा दें: विपक्ष