Next Story
Newszop

Through Ramcharitmanas India Gives Strong Message To Pakistan: बिनय न मानत जलधि जड़…भारतीय वायुसेना ने रामचरितमानस के इस दोहे से दिया पाकिस्तान को संदेश

Send Push

नई दिल्ली। भारतीय सेना के डीजीएमओ राजीव घई, वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती और भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने सोमवार को भी मीडिया से मुखातिब होकर पाकिस्तान की सेना और वहां के आतंकी गुटों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। भारतीय सेना के अफसरों ने बताया कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर से कितना नुकसान हुआ है। भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि अफसोस है कि हमने आतंकी गुटों के खिलाफ जंग छेड़ी और पाकिस्तान की सेना ने इसे अपना जंग बना लिया। उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास की लिखी धार्मिक पुस्तक रामचरितमानस का दोहा सुनाकर पाकिस्तान को संदेश भी दिया।

भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने रामचरितमानस का दोहा सुनाकर पाकिस्तान को दिया संदेश।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने जब राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता की पंक्तियां सुनाईं और भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती से पूछा कि पाकिस्तान को वो क्या संदेश देना चाहते हैं, तो एयर मार्शल भारती ने पत्रकार से कहा कि चूंकि आपने राष्ट्रकवि दिनकर जी की कविता कही। मैं आपको रामचरितमानस की एक पंक्ति याद दिलाऊंगा, आप समझ जाएंगे। एयर मार्शल भारती ने कहा कि समझदार के लिए इशारा ही काफी है। सुनिए, एयर मार्शल एके भारती ने रामचरितमानस के कौन से दोहे के जरिए पाकिस्तान को साफ संदेश दिया और बताया कि जब तक अपने हठ पर अड़े व्यक्ति को डराया नहीं जाता, वो मानता नहीं है।

इससे पहले रविवार को जब डीजीएमओ के साथ एयर मार्शल भारती और वाइस एडमिरल प्रमोद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उस वक्त एक वीडियो भी पत्रकारों को दिखाया गया था। उस वीडियो में 2016 के उरी आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुए एयर स्ट्राइक के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के सबूत दिखाए गए थे। इस वीडियो के बैकग्राउंड में शिव तांडव स्त्रोत्र का म्यूजिक बज रहा था। तो पहले शिव तांडव और अब रामचरितमानस के जरिए सेना के तीनों अंगों ने पाकिस्तान को अपनी ओर से साफ संदेश दिया है कि अगर वो हठ करता रहेगा और आतंकी हमला कराएगा, तो भारतीय सेना ऐसा तांडव करेगी कि डर की वजह से वो थर-थर कांपेगा।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now