ओटावा। कनाडा में रविवार की रात तीन जगह फायरिंग की घटना हुई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने फायरिंग की इन घटनाओं की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग ने लिखा है कि दो नंबर का धंधा करने वालों से वसूली की जाती है। मेहनत करने वालों से नहीं। आम बोलचाल की भाषा में अवैध कारोबार को दो नंबर का धंधा कहा जाता है। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक पुर्तगाल में रहने वाले और बिश्नोई गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने कनाडा में फायरिंग की घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में एक शूटर फायरिंग करता दिख रहा है।
कनाडा में हुई फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस घटना की जांच कर रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कराई गई वारदात इस मायने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि कनाडा सरकार ने बीते दिनों ही उसके गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से दावा करने वाले फतेह पुर्तगाल के मुताबिक थेसी एंटरप्राइज, 76वें एवेन्यू के मकान नंबर 2817 और 13049 पर फायरिंग की गई। ये तीनों जगह नवी थेसी नाम के व्यक्ति की हैं। नवी थेसी पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आरोप लगाया है कि उनका नाम लेकर कलाकारों से उसने अवैध वसूली की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉरेंस गैंग की तरफ से फतेह पुर्तगाल ने धमकी देते हुए ये भी कहा है कि वो मेहनत करने वालों से दुश्मनी नहीं रखता, लेकिन जो हमारे लोगों को परेशान करते हैं या गलत तरीके से पैसा वसूलते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। फतेह ने ये भी कहा है कि अगर किसी ने गलत खबर फैलाई, तो उससे होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी भी उसी की होगी। लॉरेंस बिश्नोई भारत की एक जेल में बंद है। उस पर संगीन वारदात कराने के आरोप लगे हैं। उसके गैंग पर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्तरां पर भी फायरिंग कराने का आरोप है।
The post Lawrene Bishnoi: कनाडा में तीन जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग, कलाकारों से वसूली को बताया कारण, बीते दिनों ही गिरोह को आतंकी संगठन घोषित किया गया था appeared first on News Room Post.
You may also like
बिहार विधानसभा: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, होगा तारीख़ों का एलान
आप ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची
प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव से होने वाली मौतों से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ ने जारी किए नए दिशानिर्देश
बिहार चुनाव: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, मंत्री अशोक चौधरी बोले- हम तैयार हैं
केंद्र 7 से 9 अक्टूबर को होने वाले ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में जीडीपी से लेकर सीपीआई तक प्रमुख आंकड़ों को करेगा प्रदर्शित