वाराणसी। नामचीन योग गुरु बाबा शिवानंद का निधन हो गया है। बाबा शिवानंद 128 साल के थे। शनिवार को वाराणसी में बाबा शिवानंद का निधन हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी भी उनके मुरीद थे। बाबा शिवानंद पूरे जीवन योग को समर्पित रहे। बाबा शिवानंद सादा जीवन जीते थे और उबला हुआ भोजन ही करते थे। उन्होंने कभी भी चावल नहीं खाया। साल 2022 में बाबा शिवानंद को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। वाराणसी के भेलूपुर स्थित दुर्गाकुंड इलाके में बाबा शिवानंद रहते थे। वो कभी स्कूल नहीं गए, लेकिन धड़ल्ले से अंग्रेजी में बात कर सकते थे। पूरे जीवन ब्रह्मचर्य का पालन करने वाला बाबा शिवानंद पद्मश्री सम्मान पाने वाले सबसे ज्यादा उम्र की शख्सियत थे।
बाबा शिवानंद तड़के ही जागते थे। फिर स्नान करते और उसके बाद ध्यान लगाते और योग क्रिया करते थे। बाबा शिवानंद कहते थे कि इच्छाओं की वजह से ही व्यक्ति के जीवन में परेशानियां आती हैं। वो कितने सरल थे, ये इसी से समझा जा सकता है कि जब उनको पद्मश्री सम्मान दिया जा रहा था, तो बाबा शिवानंद ने घुटनों के बल बैठकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी का आभार जताया था। खुद राष्ट्रपति ने उनको उठाया था। योगियों की तरह जीवनशैली रखने वाले बाबा शिवानंद को भारत के अलावा दुनियाभर में प्रसिद्धि मिली थी।
बाबा शिवानंद का जन्म 8 अगस्त 1896 को बंगाल के श्रीहट्ट के ब्राह्मण परिवार में हुआ था। ये जगह अब बांग्लादेश में है। उनके माता-पिता भिक्षा मांगकर जीवन चलाते थे। सिर्फ 4 साल की उम्र में बाबा शिवानंद को उनके माता-पिता ने पश्चिम बंगाल के नवद्वीप में रहने वाले मशहूर संन्यासी ओंकारानंद गोस्वामी को दे दिया। शिवानंद जब 6 साल के थे, तभी भूख से उनके माता-पिता और बहन का देहांत हो गया। इसके बाद बाबा शिवानंद ने अपने गुरु से दीक्षा ली और योग को जीवन समर्पित कर दिया। उनके निधन से योग के क्षेत्र को बड़ा नुकसान हुआ है।
The post appeared first on .
You may also like
इस Mutual Fund स्कीम ने सिर्फ 3 सालों में निवेशकों का पैसा किया डबल, लोग घर बैठे हुए मालामाल 〥
खेत्री में दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौत
बलरामपुर : भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर की ट्रैक्टर से गिरकर हुई मौत, परिवार में शोक की लहर
'दक्षिणेश्वर मंदिर' की तर्ज पर दीघा में हो रहा काली मंदिर का निर्माण
Agriculture tips: गेहूं की फसल को नीलगाय से बचाने का तगड़ा जुगाड़, ये चीज जानवरों को भगाने में दिखाएगी शानदार कमाल, जाने नाम 〥