नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद आज से बंधकों की रिहाई का काम भी शुरू हो गई है। हमास ने अभी तक 7 इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया है। रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति ही बंधकों की रिहाई की निगरानी कर रही है। जिन बंधकों की अभी तक रिहाई हुई है उनका नाम गैली, जिव बर्मन, मटन एंग्रेस्ट, एलोन ओहेल, ओमरी मिरान, ईटन मोर और गाइ गिल्बोआ-दल्लाल बताया जा रहा है। उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इजरायल के लिए रवाना हो चुके हैं।
हमास ने इजरायल को 20 बंधकों के नाम की लिस्ट सौंपी है जिनको अलग अगल बैच में रिहा किया जाना है। इसके अलावा 28 इजरायली नागरिकों के शव भी हमास सौंपेगा। इसके बदले में इजरायल 250 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई करेगा। जिन 7 बंधकों की रिहाई हो चुकी है उनको सबसे पहले डॉक्टरी चेकअप होगा और उसके बाद उनके परिवार के लोगों से उनकी मुलाकात कराई जाएगी। बहुत लंबे अर्से के बाद गाजा में फिलहाल शांति है और लोग खुश हैं। उधर, हमास का कहना है कि जब तक इजरायल युद्धविराम समझौते और उसके समय सीमा का पालन करेगा तब तक हमारी तरफ से भी ऐसा ही किया जाएगा।
Israel confirms Hamas has released the first seven hostages. Families and friends cheer and embrace as they watch the moment live, including relatives of hostages Nimrod Cohen and Alon Ohel.
— One America News (@OANN) October 13, 2025
Subscribe to OAN LIVE for more updates https://t.co/Ci8c350hE1 pic.twitter.com/O1pmUTcYq2
वहीं इजरायल डिफेंस फोर्स ने भी युद्धविराम के सभी समझौते का पूरी तरह से पालन किए जाने की बात कही है। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में भारी तबाही के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और तभी से युद्ध जारी था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी लंबे समय से गाजा में शांति के लिए प्रयासरत थे। इसके लिए उन्होंने हाल ही में 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव रखा था जिस पर इजरायल के साथ साथ हमास के नेता भी सहमत हो गए और दोनों के बीच युद्धविराम समझौता हो गया।
The post Israel–Hamas Ceasefire Agreement : हमास ने शुरू की बंधकों की रिहाई, अब तक 7 लोगों को रेड क्रॉस को सौंपा appeared first on News Room Post.
You may also like
न्याय अब वर्षों नहीं, समयबद्ध रूप से मिलेगा: शाह
IPL 2026 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इन 5 सितारों पर लगा सकती है बड़ा दांव
हजारीबाग शहर की जर्जर सड़कों पर विरोध जताने के लिए हल-बैल लेकर उतरे भाजपा विधायक
शोर्ना अख्तर की तूफानी फिफ्टी से बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 233 रन का लक्ष्य
त्योहार पर रेलवे प्रशासन ने सुनिश्चित की व्यवस्थाएं