Next Story
Newszop

Stolen Urn Recovered: लाल किला परिसर से चोरी हुआ बेशकीमती कलश यूपी के हापुड़ से बरामद, आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में

Send Push

नई दिल्ली। लाल किला परिसर से चोरी हुआ 1 करोड़ की कीमत वाला कलश दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूपी के हापुड़ से बरामद कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी हुए बाकी दो और कलश की तलाश जारी है। अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश क्राइम ब्रांच कर रही है। लाल किला परिसर में बीती 15 अगस्त को जैन धर्म का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। जिस दौरान कलश चोरी हुए थे। जो कलश हापुड़ से बरामद हुआ है, वो 760 ग्राम सोने का बना है। इस कलश में हीरे, पन्ने और माणिक जड़े हैं।

कलश चोरी होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर क्राइम ब्रांच को मामला सौंपा था। लाल किला परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई थी। इसके बाद से ही लगातार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जगह-जगह छापे मार रही थी। कलश और आरोपी के हापुड़ में होने की जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस ने छापा मारा और कलश बरामद कर लिया। आरोपी ने दिल्ली पुलिस को खुद बताया है कि दो और कलश को चुराने वाले अन्य आरोपी कौन हैं। कलश चोरी का ये मामला हाई प्रोफाइल था। चोरी गई चीज के बहुत महंगा होने के कारण पुलिस कलश की बरामदगी के लिए दिन और रात एक कर रही थी।

बताया जा रहा है कि जैन धर्म के अनुष्ठान के दौरान कारोबारी सुधीर जैन रोज बेशकीमती कलश लेकर आते थे। जैन धर्म के इस कार्यक्रम में 15 अगस्त को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे। उस दिन वहां काफी भीड़ भी जमा थी। उसी वक्त धोती पहने आरोपी ने कलश पार कर दिए। सीसीटीवी में दिखा था कि धोती पहना शख्स कमरे में चुपचाप दाखिल होता है और एक थैले में कलश रखकर वहां से चलता बनता है। लाल किला परिसर में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में कलश का चोर देखा गया था।

The post Stolen Urn Recovered: लाल किला परिसर से चोरी हुआ बेशकीमती कलश यूपी के हापुड़ से बरामद, आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now