वॉरसॉ। रूस और यूक्रेन के बीच साढ़े तीन साल से ज्यादा वक्त से जारी युद्ध के फैलने की आशंका हो गई है। नाटो के सदस्य पोलैंड ने आरोप लगाया है कि उसकी सीमा में रूस के तमाम हमलावर ड्रोन घुस आए। पोलैंड के मुताबिक उसके एयर डिफेंस ने ईरान में बने रूस के सभी हमलावर ड्रोन को मार गिराया है। साथ ही पोलैंड की सरकार ने मौजूदा हालत को देखते हुए अपनी वायुसेना के एफ-16 विमानों की गश्त भी शुरू कराई है। पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ के सबसे बड़े चोपिन एयरपोर्ट समेत चार हवाई अड्डों को बंद भी कराना पड़ा है।
पोलैंड की सरकार ने राजधानी वॉरसॉ और देश के अन्य शहरों में रहने वालों से कहा है कि वे घर से बाहर न निकलें। वहीं, पोलैंड के रक्षा मंत्रालय के उप मंत्री सेजारी टोमचिक ने बताया है कि देशभर में सभी जरूरी सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब पोलैंड ने बड़ी तादाद में रूसी ड्रोन के घुसपैठ का आरोप लगाया है। हालांकि, पहले भी पोलैंड ने रूस से शिकायत की थी कि यूक्रेन की ओर दागी गई मिसाइलें उसकी सीमा से होकर गई हैं। पोलैंड में बड़ी तादाद में हमलावर ड्रोन घुसने पर रूस की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।
Fighter Jets heard over the skies of Poland.
— Maine (@TheMaineWonk) September 10, 2025
pic.twitter.com/tBsYRTcxxz
माना जा रहा है कि रूस ने यूक्रेन के लिव शहर पर हमला करने के लिए ये ड्रोन भेजे थे। लिव शहर पोलैंड की सीमा के करीब है। ऐसे में कुछ ड्रोन के पोलैंड की सीमा में दाखिल होने की संभावना दिख रही है। ये घटना बड़ा रंग भी ले सकती है। क्योंकि नाटो के चार्टर के तहत किसी एक सदस्य देश पर हमले को सभी सदस्यों पर हमला माना जाता है। अमेरिका पर जब ओसामा बिन लादेन ने हवाई हमले कराए थे, उस वक्त नाटो ने इसे नियम को लागू किया था। नाटो के सदस्य यूरोपीय देश यूक्रेन को रूस से जंग लड़ने के लिए हथियार और धन से भरपूर मदद दे रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कई बार नाटो के इस कदम पर नाराजगी जताई है। ऐसे में नाटो के सदस्य देश पहले से ही रूस से सीधी टक्कर की आशंका भी जता चुके हैं।
The post Poland Allegation On Russia: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गंभीर घटना, नाटो के सदस्य पोलैंड ने अपनी सीमा में घुसपैठ करने वाले रूस के कई ड्रोन मार गिराए, एफ-16 विमानों की चल रही गश्त appeared first on News Room Post.
You may also like
खेलो क्रिएटर्स लीग की धमाकेदार शुरुआत: सितारों, संगीत और खेल के रंग में रंगा जयपुर
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने मनाया 41वां स्थापना दिवस मनाया
बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने` सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
इंदिरा नगर में एयर कंडिशनर का पाइप चोरी कर ले गए चोर,दो दिन बाद लिखा गया मुकदमा
ढाबा बना युद्धभूमि! बिजनौर में खाना खा रहे 3 भाइयों पर कर्मचारियों का हमला, 1 की हत्या, फौजी भी घायल