नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। बंगाल पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आज गिरफ्तार किए गए आरापी का नाम शेख शफीकुल है। उधर, गैंगरेप की इस घटना के बाद से बंगाल में कई जगहों पर तृणमूल सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। बीजेपी लगातार सीएम ममता बनर्जी को महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध की घटनाओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर घेर रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी आज पीड़िता के पिता से मिलने पहुंचे।
#WATCH | दुर्गापुर: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "...'तृणमूल हटाओ, बेटी बचाओ,' यह बंगाल में हर जगह मुख्य नारा है। तृणमूल को जाना चाहिए, उन्होंने पीड़ित परिवार का सहयोग नहीं किया, अब तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं सौंपी। वे नेता प्रतिपक्ष को… pic.twitter.com/iVQyiPuj4A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
बीजेपी विधायक ने पश्चिम बंगाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘तृणमूल हटाओ, बेटी बचाओ,’ यह बंगाल में हर जगह मुख्य नारा है। तृणमूल को जाना चाहिए, उन्होंने पीड़ित परिवार का सहयोग नहीं किया, अब तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं सौंपी। वे नेता प्रतिपक्ष को उस डॉक्टर से बात नहीं करने दे रहे हैं जो पीड़ित छात्रा का इलाज कर रहे हैं। बंगाल सरकार ने ओडिशा से आ रहे महिला आयोग के प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया। प्राइवेट मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सुबह 8 बजे मुझे फोन किया और कहा कि हम दबाव में हैं। बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि आखिर यह किसका दबाव है? ममता बनर्जी का दबाव, ममता बनर्जी की पुलिस का दबाव।
वहीं बीजेपी ने इस घटना के विरोध में 6 दिवसीय धरना प्रदर्शन भी शुरू किया है। बता दें कि ओडिशा की रहने वाली छात्रा दुर्गापुर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा अपने दोस्त के साथ डिनर के लिए गई थी तभी कुछ लोगों ने उनको घेर लिया। ऐसा कहा जा रहा है कि छात्रा का दोस्त उसकी मदद की बजाए वहां से भाग गया। इसके बाद उन लोगों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उधर सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि लड़की को रात के समय कॉलेज से बाहर क्यों जाने दिया गया? संस्थान को इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए थी।
The post Durgapur Gang Rape Case : दुर्गापुर गैंगरेप मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता के पिता से मिलने पहुंचे सुवेंदु अधिकारी, ममता बनर्जी पर साधा निशाना appeared first on News Room Post.
You may also like
मणिपुर में सड़क हादसे कम करने के लिए सभी विभागों का समन्वय जरूरी: अनुराग बाजपेयी
उच्च न्यायालय ने ग्राम सभा भूमि के अतिक्रमण पर राज्यव्यापी कार्रवाई का दिया आदेश
पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर अगली सुनवाई तक रोक
दिल्ली दंगा मामला: बिहार में चुनाव लड़ने के लिए शरजील इमाम ने मांगी अंतरिम जमानत
किराए के कमरे में रहता था शख्स, पीछे-पीछे` आई पत्नी, रूम का नजारा देख हुई बेहोश