अगली ख़बर
Newszop

Net Worth Of Elon Musk: एलन मस्क ने बना दिया रिकॉर्ड, 500 बिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले शख्स बने

Send Push

वॉशिंगटन। एलन मस्क ने वो कर दिखाया है, जो आज तक दुनिया का कोई अमीर शख्स नहीं कर सका। एलन मस्क पहले ऐसे शख्स हैं, जिनकी नेटवर्थ 500 बिलियन डॉलर हो गई है। यानी एलन मस्क आधे खरबपति होने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। टेस्ला और अन्य कंपनियों की वैल्यू बढ़ने के कारण एलन मस्क की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा हुआ है। फोर्ब्स के मुताबिक बुधवार दोपहर को एलन मस्क की नेटवर्थ बढ़कर 500.1 बिलियन डॉलर हो गई थी। बाद में हालांकि इसमें कुछ कमी आई। एलन मस्क की सबसे ज्यादा कमाई टेस्ला से होती है। टेस्ला में मस्क की 12.4 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है।

एलन मस्क की टेस्ला की बात करें, तो उसके शेयर में इस साल 14 फीसदी का इजाफा हुआ है। बुधवार को टेस्ला के शेयर की कीमत और 4 फीसदी बढ़ गई। इससे एलन मस्क की संपत्ति में भी 9.3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ। वहीं, पिचबुक के मुताबिक एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई की वैल्यू 75 बिलियन डॉलर पहुंची है। मस्क की कंपनी एक्स और स्पेसएक्स की वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है। एलन मस्क की खास बात है कि उन्होंने समय के साथ चलने की ठानी और कारोबार में नई ऊंचाई हासिल की। एलन मस्क ने वक्त की नजाकत समझी और टेस्ला के जरिए दुनिया को तेज रफ्तार और लंबी दूरी तक पहुंचाने वाली इलेक्ट्रिक कारें बनाईं।

image

मस्क ने ट्विटर के प्रति लोगों का रुझान देख उसे भी खरीदा और इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर एक्स करते हुए उससे भी कारोबार करने लगे। मस्क ने एक्स पर ब्लूटिक के लिए निश्चित धनराशि का ऑप्शन दिया। इससे पहले ट्विटर में सभी को ब्लूटिक नहीं मिलता था, लेकिन अब कोई भी हर साल तय फीस देकर ब्लूटिक ले सकता है। एलन मस्क ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी सफलता से कदम रखे। एक दौर में अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा का दबदबा हुआ करता था, लेकिन अब नासा ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स से समझौता कर रखा है। हालत ये कि जब अमेरिका की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंस गईं, तो उनको धरती पर वापस लाने का काम नासा ने नहीं, एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने किया।

The post Net Worth Of Elon Musk: एलन मस्क ने बना दिया रिकॉर्ड, 500 बिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले शख्स बने appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें