इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में आज का दिन डराने वाला रहा, दक्षिण अमेरिका में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। जोरदार तरीके से धरती हिली तो लोग सहम गए। शुक्रवार सुबह दक्षिण अमेरिका के ड्रेक पैसेज में 7.5 तीव्रता का एक जबरदस्त भूकंप आया, जिसके बाद चिली स्थित नौसेना जल सर्वेक्षण और समुद्र विज्ञान सेवा ने चिली के अंटार्कटिक क्षेत्र के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की, पहले इस भूकंप की तीव्रता 8.0 बताई गई थी।
कितनी गहराई पर आया
सर्वेक्षण में यह भी बताया गया कि भूकंप 11 किमी की गहराई पर आया था, शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक झटका ड्रेक पैसेज में महसूस किया गया, जो दक्षिण अमेरिका के सुदूर दक्षिणी छोर और अंटार्कटिका के बीच स्थित समुद्री इलाका है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर सामने नहीं आई है, वहीं सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।
सुनामी आ सकती हैं
भूकंप का झटका भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजकर 46 मिनट पर दर्ज किया गया। वैज्ञानिकों के मुताबिक इतनी बड़ी तीव्रता का भूकंप समुद्र में सुनामी जैसी आपदाओं को भी जन्म दे सकता है, भले ही इस भूकंप से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ड्रेक पैसेज का इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है, यहां अचानक आने वाले झटके न सिर्फ स्थानीय बल्कि वैश्विक स्तर पर भी चिंता बढ़ा सकते हैं। वहीं सुनामी की भी चेतावनी जारी की गई है।
pc- aaj tak
You may also like
इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के बहाने यूपी की चौसर सजाने में जुटे अखिलेश
नए ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद विंजो ने रियल मनी गेम हटाए, पोकरबाजी ने परिचालन रोका
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार, सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप
कहीं भी कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिएˈˈ इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका
OnePlus Ace 6 और Realme Neo 8 की 8000mAh बैटरी की खबर से मचा तहलका, जानें डिटेल्स