इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। ऐसे में राजनेता लगातार एक दूसरे को निशाने पर लेने से नहीं चूक रहे है। अब छट के बाद चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने राहुल गांधी के छठ पर दिए बयान को लेकर तीखा हमला बोल दिया। छठ के बाद पहली बार बिहार आए पीएम मोदी जब मुजफ्फरपुर पहुंचे, तभी ये तय हो गया कि आज राहुल गांधी पर सीधा और तगड़ा पलटवार होने जा रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस-राजद वाले छठी मइया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई कभी चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मइया का अपमान कर सकता है क्या? ऐसा अपमान बिहार और हिंदुस्तान सहन करेगा क्या? निर्जला उपवास करने वाली मेरी माताएं-बहनें इसे सहन करेंगी क्या? छठ पूजा राजद और कांग्रेस वालों के लिए ड्रामा है, नौटंकी है। इनको माताएं बहने माफ नहीं करेंगी।
खबरों की माने तो पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजद-कांग्रेस वाले कांग्रेस कितनी बेशर्मी से बोल रहे हैं। उनके लिए ये पूजा ड्रामा और नौटंकी है। आप ऐसे लोगों को सजा देंगे कि नहीं देंगे। माताएं बहनें निर्जला इतना लंबा व्रत रखती हैं। जो गंगा जी में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं। क्या बिहार की माताएं बहनें छठी मइया का अपमान सहन करेंगी। मैं जानता हूं कि छठ पूजा के इस अपमान को बिहार चुनाव नहीं, आने वाला नहीं सैकड़ों साल भूलने वाला नहीं है।
pc- ndtv
You may also like
 - मध्यप्रदेश में प्रेम के नाम पर धोखाधड़ी का मामला, युवती ने की शिकायत
 - रिको पुलिस की बड़ी कामयाबी: ₹10,000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर शोभ सिंह को 'धरकरभर अभियान' में दबोचा
 - बिहार चुनाव : जात-पात की राजनीति के केंद्र में सियासी 'हॉट सीट', जानें अब मुकाबले में दिलचस्प मोड़ कैसा होगा?
 - प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में आर्य समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला
 - बिहार: खेसारी के रोड शो में बेहाल दिखे पवन! सवा लाख की लगी चपत, जानें पूरा मामला





